शव प्रसाद मौर्य बने डिप्टी सीएम, मीडिया ने किया बड़ा खुलासा

घाटमपुर तहसील में लगे शिलान्यास पत्थर पर लिखे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम से अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी । सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस पत्थर पर नहीं पड़ी ।

Update:2019-07-12 16:35 IST

कानपुर: घाटमपुर तहसील में लगे शिलान्यास पत्थर पर लिखे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम से अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी । सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस पत्थर पर नहीं पड़ी । जब ये मामला मीडिया की संज्ञान में आया तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए । एसडीएम ने तत्काल पत्थर पर लिखे नाम को सही कराने के आदेश दिए । इसके साथ ही जांच कराने की बात कही है ।

ये भी देखें:देवघर कोषागार मामला: 50000 रुपये के दो बॉन्ड पर लालू यादव को मिली जमानत

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घाटमपुर तहसील है । 2018 में घाटमपुर तहसील की नई बिल्डिंग बनी थी । भवन का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम का पत्थर तहसील भवन में लगा है ।

तहसील में लगे पत्थर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम से ‘के‘ शब्द को अराजक तत्वों ने हटा दिया था । पत्थर में श्री शव प्रसाद मौर्य कई दिनों से लिखा था । लेकिन किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की नजर उस पर नहीं पड़ी है ।

ये भी देखें:मरने वाली ये लड़की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की प्रीति ही तो हैं…

एसडीएम घाटमपुर तहसील वरूण कुमार पांडेय के मुताबिक मीडिया के माघ्यम से संज्ञान में लाया गया है कि पत्थर से किसी ने कोई शब्द हटा दिया है । उसे तत्काल ठीक करा दिया गया है । वहीं इसकी जांच भी कराई जाएगी ।

Tags:    

Similar News