Medical Kit For Children: योगी सरकार की खास पहल को हरी झंडी, बच्चों को बांटी जाएंगी मुफ्त में दवाएं
Medical Kit For Children: कोविड-19 के लक्षण युक्त 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए निशुल्क दवाई वितरण वाहनों को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।;
मेडिकल किट को लाॅन्ज करते सीएम योगी (photo Ashutosh Tripathi)
dical Kit For Children : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 18 साल से कम आयु के कोविड-19 के लक्षणों वाले बच्चों के लिए निशुल्क दवाई वितरण की योजना को क्रियान्वित करने के लिए आज वाहनों का काफिला लखनऊ से रवाना किया। आज सुबह दवाइयों का वितरण करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह संभावना व्यक्त की कि निगरानी समिति के माध्यम से इन दवाइयों का निशुल्क वितरण करने के बाद प्रदेश में कोरोना की लहर को रोका जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए अलग अलग तरीके की रणनीति बनाई है और जीरो से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए दवाइयों की अलग-अलग खेप तैयार कराई है, जिसमें सबके लिए पूरी जानकारी दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों में यह दवाएं पहुंचाई जाएंगी। सरकार के निर्देश पर तैयार की गई दवाएं निगरानी समिति के माध्यम से बांटी जाएंगी, जिससे यह दवा उचित पात्र लोगों तक पहुंच सके और इसका लाभ लोग उठा सकें।