Meerut Nagar Nigam Ward No.02: मेरठ मलियाना वार्ड की पार्षद कमला देवी, विकास कार्यो से खुश है जनता
Meerut Nagar Nigam Ward No.02 Parshad: पीने के पानी के लिए यहां पर टंकी है। उसकी कोई समस्या नहीं है। लेकिन सीवर लाइन नहीं होने के कारण पानी की निकासी का इंतजाम कहीं नहीं है।
Meerut Nagar Nigam Ward No.02: नगर निगम वार्ड-2 मलियाना की पार्षद कमला देवी का कहना है कि जितने विकास कार्य मैं कर सकती थी, मैंने किए। इलाके की सड़कें, गलियां, खंड़जे आदि का काम कराया। कुल मिलाकर करीब पांच करोड़ रूपये के विकास कार्य मेरे द्वारा कराए गए। वह कहती हैं, "अगर आप मेरे इलाके में लोगों की राय लेंगे तो लोग मेरे काम से काफी खुश दिखेंगे। वह यही कहेंगे कि बीएसपी पार्षद कमला देवी ने विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है।" कमला देवी ने पार्षद बनने के बाद अपने अधिकतर वादों को पूरा किया है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि क्षेत्र की जनता ने मुझे दूसरी बार पार्षद के लिए जीता कर भेजा है। बता दें कि करीब 30 हजार आबादी वाले इस वार्ड के चुनाव में कमला देवीके पक्ष में 44.1 फीसदी वोट पड़े थे।
इस बारे में Newstrack से विस्तार से बात करते हुए पार्षद पति नरेश कुमार कहते हैं, "ढाई साल कोरोना में खराब हो गए। इस तरह देंखे तो हमें मात्र ढाई साल ही मिले काम करने के लिए। फिर भी हमने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारे द्वारा करीब पांच करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए गए। पार्षद ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से लालचन्द अंडे वाले से लेकर वेदव्यासपुरी तक सड़क का निर्माण करवाया है। इस्लाम नगर की तमाम गलियों का करीब 80 लाख रूपये के बजट में निर्माण कराया। 60 लाख रूपये की लागत से नाले का निर्माण कराया।" कोई ऐसा काम भी है जो कि आप अपनी कोशिशों के बाद भी नहीं करा सके? इस सवाल पर पार्षद पति नरेश कुमार कहते है,"कराना तो बहुत चाहते थे। लेकिन,बजट के अभाव में नहीं करा सकें। दरअसल, हमारे वार्ड में सारी मलिन बस्तियां हैं। यहां पर 50 करोड़ रूपये भी विकास काम के लिए कम हैं।"
आपके क्षेत्र में पानी और सीवेज व्यवस्था की स्थिति क्या है? इस सवाल के जवाब में पार्षद पति नरेश कुमार कहते है,"पीने के पानी के लिए यहां पर टंकी है। उसकी कोई समस्या नहीं है। लेकिन सीवर लाइन नहीं होने के कारण पानी की निकासी का इंतजाम कहीं नहीं है। इस कारण क्षेत्र के लोग जलभराव की समस्या को लेकर परेशान हैं।" आपने इस समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से कोशिश नहीं की? इस सवाल पर पार्षद पति कहते हैं,"कोशिश की।" आप अपना रोल मॉडल किसे मानते हैं? इस सवाल पर तपाक से पार्षद पति कहते हैं," बहन मायावती हैं हमारी रोल मॉडल । "आपका भविष्य का क्या प्लान? इस सवाल का जवाब भी पार्षद पति तपाक देते हैं अगला चुनाव भी लड़ेंगे, जरुर लड़ेंगे।
जनता आप से कब मिल सकती है? इस सवाल के जवाब में मुस्कारते हुए पार्षद पति कहते हैं,"जनता की सेवा के लिए ही तो पार्षद बने हैं। जनता जब चाहे मिल सकती है।