Meerut News:1 जुलाई को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, प्रचार वाहन किये जायेंगे रवाना

1 जुलाई को संचारी रोग अभियान का शुभारंभ मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अंबेडकर चौक स्थित पुलिस लाइन यूपीएससी से प्रातः 11:15 बजे करेंगे इस दौरान प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Report :  Sushil Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-06-30 03:51 GMT

Meerut News: जिला मलेरिया अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई को संचारी रोग अभियान का शुभारंभ मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अंबेडकर चौक स्थित पुलिस लाइन यूपीएससी से प्रातः 11:15 बजे करेंगे इस दौरान प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जन सहभागिता आवश्यक है।

बता दें कि जनपद मेरठ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक एवं दस्तक अभियान 12 जुलाई से संचालित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां संचालित होगी। जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने आज वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अंतर विभागीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एमओआईसी व सभी विभागीय अधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली कि उनके द्वारा संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए क्या योजना बनाई गई है उन्होंने निर्देशित किया कि जहां भी ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अभी तक नहीं हुई है वहां प्राथमिकता पर इसे कराकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का संवेदीकरण किया जाए।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मलेरिया, कोरोना, छोटी माता, चेचक, हैजा,डेंगू ज्वर, सूजाक,हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते है। उन्होने कहा कि रोगो से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाये रखना व बचाव के उपाय करना भी है। अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगो के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि संवेदीकरण, जागरूकता, प्रचार-प्रसार आदि माध्यमो से अभियान को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में एंटी लार्वा, फागिंग आदि कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद में घर-घर अभियान के तहत स्टीकर चिपकाए जाएंगे व पोस्टर व बैनर भी प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे।

कुपोषित बच्चों की सूची बनायी बनाने का आदेश

जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 अशोक तालियान ने सभी विभागों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है तथा इसके अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, कृषि सहित कुल 12 विभाग है। उन्होने कहा कि अभियान अंतर्गत आईएलआई, साॅरी व टीबी के मरीजो की सूची बनाते हुये उसको ब्लाॅक स्तर पर उपलब्ध कराया जाये साथ ही क्षेत्र में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चो की सूची बनायी जाये तथा आवष्यकता पड़ने पर अति कुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती कराया जाये।

जिला मलेरिया अधिकारी डा0 सत्यप्रकाश ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई को संचारी रोग अभियान का शुभारंभ माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी अंबेडकर चौक स्थित पुलिस लाइन यूपीएससी से प्रातः 11:15 बजे करेंगे इस दौरान प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जन सहभागिता आवश्यक है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, एसीएमओ डॉ पूजा शर्मा,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News