Meerut: होटल में पुलिस का छापा,अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों गिरफ्तार

Meerut: जनपद में एसओजी की टीम ने दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित होटल ऑक ट्री में डिजिटल कसीनो पकड़ा है। इस टीम ने 2 दर्जन से अधिक से अधिक युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-07-17 16:57 IST

कसीनो से बरामद कोइंस। 

Meerut: जनपद में एसओजी की टीम (SOG Team) ने दिल्ली-देहरादून बाईपास (Delhi-Dehradun Bypass) स्थित होटल ऑक ट्री में डिजिटल कसीनो पकड़ा है। एसओजी की टीम को परतापुर के ओक ट्री होटल में डिजिटल कसीनो चलने की सूचना मिली थी। टीम ने होटल में छापा मारा, तो वहां अवैध तरीके से डिजिटल कसीनो चलता मिला। वहां काफी संख्या में युवक-युवतियां जुआ खेलते मिले। टीम ने 2 दर्जन से अधिक से अधिक युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में ताश की गड्डी, कोइंस व कई दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं।

होटल का मालिक मौके से फरार

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान होटल का मालिक मौके से फरार हो गया। छापे की भनक किसी को ना हों। इसके लिए एएसपी विवेक कुमार (ASP Vivek Kumar) की अगुवाई में मारे गे इस छापे की जानकारी इलाके की पुलिस को भी नहीं दी गई थी। होटल में छापा पड़ते ही अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस होटल में लंबे समय से अवैध कसीनो चल रहा था, जहां मेरठ और आसपास के जिलों के अमीर घरानों के लड़के-लड़कियां जुआ खेलने आते थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके के इंतजार में थी।


मुखबिर को सूचना पर मारा छापा: ASP

एएसपी विवेक कुमार (ASP Vivek Kumar) ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर आज ऑक ट्री होटल में छापा मारा गया। यहां बड़े स्तर पर कसीनो चल रहा था, जहां शहर और आसपास के शहरों से आने वाले रहीसजादे जुआ खेलते थे। वहीं उन लोगों के मनोरंजन के लिए बाहर से लड़कियां जिनमें विदेशी युवतियां भी शामिल हैं, भी बुलाई जाती थीं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर परतापुर थाने पहुंचा दिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News