Meerut: पंखे से लटक कर महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
Meerut: जनपद में आज एक महिला ने कथित रुप से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Meerut News Today: जनपद में आज एक महिला ने कथित रुप से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह (Mohalla Kalyan Singh) की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायकों वालों द्वारा मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस की मौजूदगी में काफी हंगामा किया गया।
पति-पत्नी के बीच चल रहा था परिवारिक कलह: पुलिस
जिला पुलिस प्रवक्ता (District Police Spokesperson) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का नाम प्रीति (36) है। हापुड़ जिले (Hapur district) के त्याला गांव निवासी प्रीति की शादी छह साल पहले मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी राहुल के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच परिवारिक कलह को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह प्रीति अपने कमरे में मृत पाई गई। उसका शव पंखे से लटका था। यह देख मृतका के ससुराल वालों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी तुरन्त सूचना पुलिस प्रीति के घरवालों को दी।
मृतका के मायके वालों ने किया हंगामा
मृतका के मायके वालों ने घटना की पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच कर काफी हंगामा किया। उनका कहना था कि प्रीति ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे मारा गया है। जबकि ससुराल वालों का कहना था कि प्रीति ने आत्महत्या की है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर प्रीति की हत्या की गई है। घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए आरोपियों ने शव को पंखे से लटका दिया।
मृतका के मायकों वालों की तहरीर पर ससुरालियों पर केस दर्ज
थाना मवाना प्रभारी विष्णु कौशिक (Police station in-charge Vishnu Kaushik) ने बताया कि पुलिस ने मृतका के मायकों वालों की तहरीर पर महिला के पति राहुल समेत 4 लोंगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।