Meerut News: अपर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, जिला प्रशासन ने प्रतिनिधियो से मांगा सुझाव

Meerut News: अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। दूसरी बैठक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु जनप्रतिनिधियो से चर्चा की गई।;

Update:2023-08-05 21:20 IST
(Pic: Newstrack)

Meerut News: मेरठ के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की आज जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग दो बैठक हुई। पहली बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। दूसरी बैठक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु जनप्रतिनिधियो से चर्चा की गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

उनके द्वारा समस्त प्रतिनिधियो को जनपद के सभी बूथो की सूची उपलब्ध करवाते हुये सुझाव मांगे गये तथा उन्होने कहा कि इस सूची में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह अवगत करा दें। उन्होनें कहा कि मतदाताओ की सुविधा के लिए यदि कोई बूथ बदलवाया जाना है तो सूचित कर दें। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा सुझाव दिया गया कि बूथ ऐसे स्थान पर बनाया जाये जहां मतदाता को हाईवे क्रॉस न करना पडें।

इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा सहित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु जनप्रतिनिधियो के साथ हुई बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम का आयोजन तीन प्रमुख चरणो में किया जायेगा, जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम, पंचायत स्तरीय कार्यक्रम तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियो द्वारा क्रमशः देश एवं प्रदेश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वीर शहीद हमारी प्रेरणा हैं। उन्होने कहा कि बिना जनसहभागिता के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं होता है। आजादी की लडाई में मेरठ का विशेष स्थान रहा है, मेरठ में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से होना चाहिए। इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News