Meerut News: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, तीमारदारों कों कमरे में बंद कर पीटा
Meerut News: स्वजनों ने इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों से जल्द उपचार शुरू करने को कहा। इस पर जूनियर डॉक्टर भड़क गए। इस पर स्वजनों की डाक्टरों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते डाक्टरें ने तीमारदारों को पीटना शुरु कर दिया।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार की देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक छह साल के बच्चे की अंगुलियां कट जाने पर इलाज के लिए पहुंचे परिवार के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि तीमारदारों को कमरे में बंधक बना कर पीटा गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना में मेडिल कालेज के प्राचार्य ने प्रथम दृष्टया जूनियर डाक्टरों को दोषी मानते हुए तीन को निलंबित कर जांच समिति गठित कर दी है।
इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने आज सुबह बताया कि घटना के संबंध में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपी जूनियर डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दर्ज तहरीर के अनुसार किला परीक्षितगढ़ के राम नगर निवासी पांच वर्षीय कुणाल मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल का दाएं हाथ का अंगूठा सोमवार शाम कट गया। स्वजन उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। बच्चे के हाथ से खून ज्यादा बह रहा था।
स्वजनों ने इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों से जल्द उपचार शुरू करने को कहा। इस पर जूनियर डॉक्टर भड़क गए। इस पर स्वजनों की डाक्टरों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते डाक्टरें ने तीमारदारों को पीटना शुरु कर दिया। आरोप है कि डाक्टरों ने बीच-बचाव को आई घर की महिलाओं की भी नहीं बख्शा। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जूनियर डॉक्टर फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी।
Meerut News: डेयरी संचालक पर गोलीबारी करने वाला शूटर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, पैर में लगी गोली
क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य?
घटना के संबंध में कालेज के प्राचार्य डा.आर.सी.गुप्ता ने बताया कि बच्चे के अंगूठे में चोट लगी थी। माइनर ओटी में अंगूठे पर पट्टी खोलकर घाव देखा जा रहा था। घाव की गहराई जानने के लिए फोटो ली जा रही थी। तभी मोबाइल छीनने पर कहासूनी शुरु हुई और मारपीट हो गई।