Meerut News: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस, इस जिले से कम से कम 1.25 करोड़ आना चाहिए दान
Meerut News: वर्ष-2018 से 2023 तक इस कोष में लगभग नौ सौ करोड़ से ज्यादा की राशि भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों की सहायता के लिए रक्षा मंत्रालय को दी गई है। हमारी सेना का मनोबल उनके प्रति इस दान से और आपकी सोच से बढ़ता है।;
Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सबसे ज्यादा दान मेरठ निवासियों द्वारा इस कोष में दिया गया । यह कार्यक्रम जिलाधिकारी दीपक मीणा और चेयरमैन सोल्जर बोर्ड मेरठ की मार्ग दर्शन में किया गया और इस कार्यक्रम को कराने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पूरा योगदान रहा।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में दान करने की अपील
इस मौके पर कैप्टन (आई.एन.) राकेश शुक्ला (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ ने बताया कि पिछले 10 वर्षो की तुलना में इधर पिछले तीन वर्षों में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में मेरठ के निवासियों की तरफ से दान की बढ़ोतरी देखी गई है, पहले केवल दो से तीन लाख रूपये एकत्रित होते थे जो अब बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गया है परन्तु यह राशि भी मेरठ जैसे बड़े जनपद के लिए बहुत कम है।
इस जिले में कम से कम 1.25 करोड दान आना चाहिए। यह दान भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणकारी योजनाओं, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की सहायता में काम आता है। वर्ष-2018 से 2023 तक इस कोष में लगभग नौ सौ करोड़ से ज्यादा की राशि भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों की सहायता के लिए रक्षा मंत्रालय को दी गई है। हमारी सेना का मनोबल उनके प्रति इस दान से और आपकी सोच से बढ़ता है। इस बार मेरठ में स्थित एफ एम चैनल को अवगत कराया गया जिसके द्वारा झण्डा दिवस का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया गया।
राज्य सभा सांसद राज्यसभा लक्ष्मीकांत वाजपेयी और मेरठ कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में मेरठ के निवासियों, उद्योगपतियों और सक्षम लोगों अधिक से अधिक दान देने की अपील की। दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित एमआईईटी इन्जीनियरिंग कालेज के द्वारा झण्डा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमे एमआईईटी के छात्रों और समस्त स्टॉफ ने मिलकर एक देश भक्ति रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैनिकों की सूर्यगाथाओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैप्टन (आई.एन.) राकेश शुक्ला (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सैनिकों के मनोबल बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मेरठ के निवासी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में बढ़ चढ़ कर दान दें। कार्यक्रम के समापन में कैप्टन राकेश शुक्ला ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा जो अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण भी है, उनका भी आभार प्रकट किया।