Meerut News: जन्मदिन मनाने से पहले ही युवक की हत्या,पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम

Meerut News: परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update:2025-03-24 12:30 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ के जनपद के गोकलपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की वजह मृतक की की गांव के कुछ युवकों से रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मनीष प्रजापति है। गोकलपुर निवासी ओमप्रकाश का बेटा मनीष(22) घटना के समय घर पर परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्म दिन की तैयारी में लगा था। तभी बाइक सवार युवक मनीष के घर के बाहर पहुंचे और उससे बात करने लगे। विवाद हुआ और मनीष को गोली मार दी। आरोपी फरार हो गए। 

 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार रात हुई घटना की जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि थाना क्षेत्र भावनपुर के गोकुलपुर गांव निवासी मनीष नाम युवक को उसके गांव के ही दो युवको द्वारा आकर गोली मार दी गई। जिसको तत्काल अस्पताल भेजा गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सन्दर्भ में घटनास्थल का मुआयना फील्ड यूनिट द्वारा व स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल किया गया। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

उधर थाना भावनपुर पुलिस के अनुसार मृतक और हमलावर पक्ष के बीच दो माह पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। दरअसल,रविवार रात की घटना में शामिल बताया जा रहा हर्ष बीती 27 जनवरी को चचेरे भाई शिवम और दोस्त दीपांशु के साथ मेडिकल क्षेत्र के मकबरा डिग्गी में कुछ सामान खरीदने गया था। आरोप है कि यहां मनीष ने अपने साथी आयुष, विशाल और दीपक समेत करीब 20 अज्ञात के साथ मिलकर तीनों पर हमला कर दिया था। लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा था। तीनों गंभीर घायल हो गए थे। हर्ष के पिता चंद्रपाल ने मेडिकल थाने में गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News