MP राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया बिजली कार्य में लापरवाही का मुद्दा, जिम्मेदार कंपनी की कार्यप्रणाली की हो समीक्षा

MP Rajendra Aggarwal News: सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विद्युत खंडों में बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतु जिम्मेदार कंपनी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-12-04 16:20 IST

सांसद राजेंद्र अग्रवाल (Social Media)

Parliament Winter Session: उत्तर प्रदेश के मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र (Meerut-Hapur Loksabha Seat) के सांसद राजेंद्र अग्रवाल (MP Rajendra Aggarwal) ने सोमवार (04 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शून्य काल में बिजली कार्य में लापरवाही का मुद्दा उठाया। केंद्र की योजना आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विद्युत खंडों में होने वाले कार्यों में देरी और लापरवाही के लिए जिम्मेदार कंपनी पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा कार्य समय पर पूर्ण कराए जाने की मांग की। यह जानकारी newstrack.com को सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने दी।

लोकसभा में क्या बोले MP राजेंद्र अग्रवाल 

सांसद प्रतिनिधि के अनुसार, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस दौरान लोकसभा में कहा कि, 'केंद्र सरकार की योजना आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विद्युत खंडों में बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतु एक कंपनी को काम सौंपा गया है। परंतु, इसकी कार्य करने की गति अत्यंत धीमी है। जिला विद्युत समिति की गत दो बैठकों के दौरान संज्ञान में आया है कि उक्त फर्म को अधीक्षण अभियंता द्वारा निरंतर अनेकों स्मरण पत्रों से कार्य करने के लिए कहे जाने के बाद भी उक्त कंपनी द्वारा कार्य नहीं किया गया है। जिस कार्य को दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए था उसमें अभी तक सिर्फ 6 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। इतना ही नहीं जिला विद्युत समिति की बैठक में भी लगातार इस विषय पर संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करने पर कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है।'

सांसद का सभापति से अनुरोध 

सांसद प्रतिनिधि का कहना है कि, 'सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विद्युत खंडों में बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतु जिम्मेदार उक्त कंपनी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए। साथ ही, उक्त कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। दरअसल, काफी अर्से से सांसद को संबंधित निजी कंपनी के खिलाफ शिकायते मिल रही थी। सांसद का कहना है कि, जनता से जुड़े किसी भी मामले में किसी भी तरह की लापरवाही अथवा कार्य शिथिलता सहन नहीं की जाएगी।'

Tags:    

Similar News