Meerut News: जिला सैनिक बंधु की बैठक में पुलिस के खिलाफ निकलें सबसे ज्यादा शिकायतें, जानें मीटिंग में क्या-क्या हुआ

Meerut News: मेरठ में हर महीने की तरह इस महीने भी जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के खिलाफ निकलें हैं।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-10-22 15:24 IST

Meerut news

Meerut news: पुलिस भले ही आम जनता की हिफाजत के लिए कुछ भी करे लेकिन लोगों को सबसे ज़्यादा शिकायतें उसी से हैं। मेरठ में पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से आई शिकायते इसकी पुष्टि कर रही है। आज हुई बैठक की बात करें तो बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस के ख़िलाफ ही पहुंची हैं। 

जिला सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मींटिग हाल में आयोजित की गई थी। बैठक में जिलाधिकारी की ओर से नामित नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस प्रशासन से लम्बित 50 मामलो की सूची पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी अन्तरिक्ष जैन को सौंपी गई। इनमें मुख्यतः जमीनी विवाद, शस्त्र लाईसेन्स नवीनीकरण, रास्ते सम्बन्धित विवाद शामिल रहे।

बैठक में क्या हुई चर्चा 

बैठक में आदेश किया गया कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये, पूर्व के प्रशासन से लम्बित 15 मामलो एवं 03 नये मामलो पर चर्चा की गयी। पुलिस सम्बन्धित मामलो पर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि मेरठ में विपिन ताडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्य पर ग्रहण करने के उपरान्त पुलिस सम्बन्धित मामलो का त्वरित निस्तारण किया गया है जो कि पहले नही किया जाता था। बैठक में इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा का भूतपूर्व सैनिको की तरफ से आभार प्रकट किया गया।


बैठक के बाद हुआ संबोधन 

प्रवक्ता के अनुसार भूतपूर्व सैनिक अनीत कुमार की जमीन से अधिक खनन की गयी मिट्टी के बारे में नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। सैनिक बन्धु मासिक बैठक से पूर्व वन रैंक वन पेन्शन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर कर्नल सतविन्द्र सिंह, कर्नल वेटरन द्वारा विस्तार पूर्वक एक सम्बोधन दिया गया। जिसके बाद ब्रिगेडियर रणवीर सिंह, वीर चक्र व कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा भी वन रैंक वन पेन्शन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर इसके लाभ के बारे में सम्बोधित किया गया।

Tags:    

Similar News