Meerut News: पुलिस मुठभेड में मारे गए अनिल उर्फ सोनू की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

Meerut News: अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के संबंध में जो भी व्यक्ति अपना मौखिक या लिखित साक्ष्य अंकित कराना चाहता है। वह 10 जनवरी तक उनके कार्यालय में अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-30 19:22 IST

पुलिस मुठभेड में मारे गए अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू (Newstrack)

Meerut News: जनपद मेरठ में दिल्ली पुलिस एवं यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ ​​सोनू उर्फ ​​मटका की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है।अपर नगर मजिस्ट्रेट (ब्रह्मपुरी) मेरठ ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के आदेश के अनुपालन में 14 दिसंबर 2024 को थाना क्षेत्र टीपी नगर मेरठ में एसटीएफ एवं दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में अभियुक्त अनिल उर्फ ​​सोनू उर्फ ​​मटका पुत्र श्यामपाल सिंह निवासी ग्राम शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जनपद बागपत की मौत हो गई थी, घटना की मजिस्ट्रियल जांच उनके द्वारा की जा रही है।

अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के संबंध में जो भी व्यक्ति अपना मौखिक या लिखित साक्ष्य अंकित कराना चाहता है। वह 10 जनवरी तक उनके कार्यालय में अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

आपको बता दें कि 14 दिसंबर की सुबह दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सोनू मटका मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एसटीएफ से संपर्क कर इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस के मुताबिक इसी बीच बदमाश सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस रिकॉर्ड में अनिल उर्फ ​​सोनू मटका का नाम एक के बाद एक कई आपराधिक मामलों में दर्ज होता चला गया। दिल्ली पुलिस ने उसे कुख्यात इनामी बदमाश घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक अनिल उर्फ ​​सोनू उर्फ ​​मटका उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर के गोविंदपुरी की हरिजन बस्ती में रहता था। उसका जन्म यूपी के बागपत जिले के थाना छपरौली के शेरपुर लुहार गांव में हुआ था। वह दिल्ली-एनसीआर में जघन्य अपराधों में शामिल एक शातिर और आदतन अपराधी था। उसने कई हत्याएं और हथियारबंद डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था।

Tags:    

Similar News