Makhdumpur Ganga Mela 2023: गंगा किनारे श्रद्धालुओं के लिए तैयार होने लगा घाट, डीएम व एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Makhdumpur Ganga Mela 2023: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मखदूमपुर में गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। जिला पंचायत ने मेले आयोजन को लेकर घाट को जाने वाले रास्ते व मेला परिसर को तैयार करना शुरू कर दिया है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2023-11-22 17:17 GMT

 मेरठ में मखदूमपुर में गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मखदूमपुर में गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। जिला पंचायत ने मेले आयोजन को लेकर घाट को जाने वाले रास्ते व मेला परिसर को तैयार करना शुरू कर दिया है। गंगा की रेती में लगने वाले पांच दिवसीय गंगा स्नान मेले का 23 नवंबर को श्री गणेश किया जाएगा, वहीं 27 को मुख्य स्नान होगा। कार्तिक पूर्णिमा पर दूरदराज से लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करते हैं।

डीएम ने किया मेला स्थल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये जायें। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओ को पूर्णतः सुनिश्चित कर लिया जायें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाला मेला जनपद का एकमात्र मेला है, जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है तथा कई दिन पूर्व से ही गंगा किनारे अपने तंबू लगा लेते है। कई दिनो तक गंगा किनारे ही रेती मे लोगो का रैन बसेरा रहता है। मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है।

इस वर्ष मेले को भव्य बनाने की तैयारी है। जिसके लिए जिला पंचायत ने तैयारियां शुरु कर दी है। अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा ने बताया कि मखदुमपुर घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को इस बार भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। जिसकी समस्त तैयारी जिला पंचायत ने पूरी कर दी है। इस बार मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का बजट जिला पंचायत द्वारा करीब 48 लाख रुपए रखा गया है। अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा के अनुसार इस मेले का उद्घाटन 23 नवंबर को विधिवत किया जाएगा।

Tags:    

Similar News