Meerut News: सर्व समाज के प्रमुखों के साथ हुई शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी ने की ये अपील

Meerut News: आज यहां पुलिस लाईन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-14 16:29 IST

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, दीपावली को लेकर हुयी बैठक: Photo-Newstrack

Meerut News: आज यहां पुलिस लाईन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरूओ एवं प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रबुद्धजन एवं धर्म गुरूओ से अपील की गई कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्यौहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा कि त्यौहारो को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। सभी अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे। उन्होने कहा कि पूजा हेतु लगाये जाने वाले पंडाल को सुरक्षित स्थान पर लगाया जाये। शोभा यात्रा निकालने से पूर्व प्रशासन की अनुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाये।

आगामी त्यौहारों को सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया जाए- एसएसपी रोहित सिंह

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि आगामी त्यौहारों को सामाजिक सद्भाव के साथ मनाया जाये। त्यौहार के दौरान तेज आवाज में वाद्य यंत्र न बजाये। सुरक्षा के दृष्टिगत पंडाल में लोहे के पाइप न लगाये तथा पंडाल में सुरक्षा के उचित प्रबंध किये जाये। उन्होने कहा कि अफवाह फैलाने वालो पर निगरानी रख उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लायी जाये।

धर्म गुरू एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आये हुये धर्म गुरू एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News