Meerut News: मेरठ में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के फाइटर्स ने दिखाया अपना दमखम

Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्तवावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए हुए फाइटर्स ने अलग-अलग वेट कैटेगरीज़ में अपना दमखम दिखाया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-03-06 23:29 IST

मेरठ में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के फाइटर्स ने दिखाया अपना दमखम: Photo- Newstrack

Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्तवावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए हुए फाइटर्स ने अलग-अलग वेट कैटेगरीज़ में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने अभियानों की शुरुआत की।

आज के मुकाबलों में वुमेंस कैटेगरी में ततामी स्पोर्टस प्वाइंट फाइटिंग व ततामी स्पोर्टस किक लाइट के अंतर्गत अंडर 50 अंडर 55, अंडर 60, अंडर 70 तथा ओवर 70 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले मेंस कैटेगरी के मैचों के बाद खेले जाएंगे।

आज के मुकाबलों की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा व कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब व किक बॉक्सिंग के संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभागियों के साथ परिचय के साथ हुई।

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 05 मार्च से 09 मार्च तक हो रहा है। उन्होंने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पदाधिकारियों सहित सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।

विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में कर रहे प्रतिभाग

उन्होंने बताया कि देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया, कालीकट यूनिवर्सिटी केरल, नव रचना यूनिवर्सिटी गुजरात, एम.जी.आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई, भारतीय यूनिवर्सिटी कोयंबटूर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर, पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, नेहरु टेकनॉलॉजी यूनिवर्सिटी, मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी, नोबल यूनिवर्सिटी, देशभगत यूनिवर्सिटी आदि देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंचे है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पदाधिकारियों व प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के कोच व विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय परिसर की भव्यता से प्रभावित हुए।

Tags:    

Similar News