Meerut News: मेरठ में लगाना है कांवड़ सेवा शिविर, तो इन शर्तों को करना होगा पूरा
Meerut News: कांवड यात्रा शिविर संचालको के साथ की गई बैठक में शिविर संचालकों से साफ कह दिया है कि बिना अनुमति के कोई भी शिविर नहीं लगने दिया जाएगा
Meerut News: कांवड़ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए प्रशासन भी रणनीति बनाने में जुटा है। इस बार सेवा शिविर लगाने वालों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मेरठ और आसपास बिना अनुमति के शिविर नहीं लगने दिया जाएगा।आज अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह का कहना है कि उन्होंने कांवड यात्रा शिविर संचालको के साथ की गई बैठक में शिविर संचालकों से साफ कह दिया है कि बिना अनुमति के कोई भी शिविर नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दी गयी शर्तों के अधीन ही शिविर लगाया जाये। अपर जिलाधिकारी नगर
ने कहा कि शिविर में साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओ का ध्यान रखा जाये। शिविर को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाया जाये तथा शिविर के बाहर सडक पर वाहन खडे न किये जाये। शिविर ट्रांसफार्मर के निकट तथा हाईटेंशन लाइन के नीचे न हो। शिविर में विद्युत सुरक्षा के मानको का ध्यान रखा जाये। रसोई के निकट कोई अनजान व्यक्ति न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये। शिविर के आसपास झाडियो की साफ-सफाई कर दी जाये। उन्होने खाद्य सुरक्षा टीम को कांवड यात्रा के दौरान सक्रिय रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हरिद्वार से दिल्ली की तरफ आने पर शिविर बाई तरफ ही लगाये जाये।
वही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने शिविर संचालको से कहा कि एनएच पर रोड से 20 फीट छोडकर शिविर बनाये तथा डिवाइडर पर कांवड स्टैंड न बनाया जाये। शिविर में अग्निशमन यंत्र, बालू तथा सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध किया जाये। एसपी सिटी के अनुसार शिविर संचालको द्वारा अस्थायी विद्युत कनेक्शन, अनुमति फार्म की रिसीविंग, वाहन परमिशन, शौचालय की व्यवस्था, शिविर के करीब नालो की साफ-सफाई, पानी टैंकर की व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाईट, खुले व लटके तारो को दुरूस्त कराने आदि समस्याओ/मांगो से अपर जिलाधिकारी नगर को अवगत कराया गया।