Meerut News: नोएडा जीरो पॉइंट पर होने वाली महापंचायत में भाग लेने के लिए कूच करेंगे मेरठ मंडल के किसान,पुलिस और प्रशासन हुआ सतर्क

Meerut News: मेरठ भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आज यहां बताया कि जीरो प्वाइंट नोएडा पर होने वाली मंडल समीक्षा पंचायत में मेरठ से बड़ी संख्या में किसान कूच करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-29 18:34 IST

Meerut News ( Pic- Newstrack) 

Meerut News: नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को मेरठ मंडल के छह जिलों के किसानों की पंचायत होगी। इस पंचायत में भाकियू के मेरठ कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मेरठ भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आज यहां बताया कि जीरो प्वाइंट नोएडा पर होने वाली मंडल समीक्षा पंचायत में मेरठ से बड़ी संख्या में किसान कूच करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महापंचायत में मुख्य वक्ता के रुप में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे। उधर महापंचायत के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और महापंचायत शांतिपूर्वक आयोजित की जा सके। पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।

भाकियू जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आज महापंचायत के मद्देनजर मेरठ के ग्रामीण इलाकों में सम्पर्क अभियान चलाया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में किसान नेता नेता ने बताया कि महापंचायत में मेरठ इकाई के पदाधिकारी , कार्यकर्ता जोर शोर से सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करेंगे और नोएडा जाने के लिए 9.30 बजे काशी टोल प्लाजा परतापुर पर एकत्रित होंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार भाकियू पदाधिकारी अपनी निजी गाड़ियों से नोएडा जाएंगे और एक जनवरी को जिला समीक्षा बैठक मवाना में करेंगे और उसमें किसान समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा कर आगामी आंदोलन की रणनीतियां और तिथि तय करेंगे।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा है। एक किसान नेता एक महीने से भूख हड़ताल पर है,लेकिन सरकार-प्रशासन बेफिक्र है। किसान का भुगतान इस सत्र का भी पेंडिंग होता जा रहा है , बिजली विभाग एक मुश्त समाधान के नाम पर जबरन कनेक्शन काट रहे , जर्जर तारों से आए दिन किसान की फसल फूंक रही है, नदियों में प्रदूषण फैल रहा है, प्रदूषण विभाग लापता है,हिंडन नदी के आसपास बसने वाले गांवों में बांझपन, कैंसर से दिन प्रतिदिन मौत हो रही है। आवारा पशुओं ने गेहूं की सारी फसल नष्ट कर दी। आवारा पशु दिन प्रतिदिन किसानों को टक्कर मार रहे हैं। नकली खाद पेस्टीसाइड बाजारों में बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। जिसपर प्रशाशन ने आंख मूंद रखी है। पिछले एक सप्ताह में लगभग तीन दर्जन नलकूपों पर चोरी हुई है। लेकिन चोर एक नहीं पकड़ा गया। इन सभी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा कर कार्यसमिति की बैठक में जिला कलेक्ट्रेट में एक बड़े आंदोलन की तिथि जिला समीक्षा पंचायत मवाना में तय किया जाएगा।

Tags:    

Similar News