Meerut News: मेरठ में रोजगार मेले का राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ सोमेन्द्र तोमर ने किया उद्घाटन, 321 को किया गया चयनित
Meerut News: अपराहन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मेरठ हापुड़ लोक सभा अरूण गोविल द्वारा आफर लेटर वितरित किया गया।
Meerut News: आज यहां रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ के प्रांगण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में डा० रेड्डी फॉउन्डेशन, एचडीएफसी लाईफ होली हर्ब्स, सिस, द ब्लू हेवनआदि कम्पनियों द्वारा एग्जीक्यूटिग सेल्स एक्जीक्यूटिव सेल्स एसोसिएट, कस्टमर केयर, सेल्स ऑफिसर, ऑपरेशन एसोसिएट, फील्ड ऑफिसर ट्रेनी प्रबन्ध लाईफ मित्र आदि क्षेत्रों से जुड़े 1700 से अधिक विज्ञापित पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया।
मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ सोमेन्द्र तोमर द्वारा किया गया। उन्होने आर०जी० पी०जी० कॉलेज की छात्राओं की स्मार्ट फोन भी वितरित किये। अपने उद्भोषण में राज्यमंत्री ने रोजगार मेलों के माध्यम से महिलाओं/छात्राओं को चयनित होने की अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी। रोजगार मेले में शामिल 18 कंपनियों ने 10 बजे से साक्षात्कार प्रारंभ किया। साक्षात्कार प्रकिया में 707 छात्राओं / महिलाओं और बेटियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 321 को चयनित किया गया।
वृहद स्तर के रोजगार मेले का आयोजन
अपराहन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मेरठ हापुड़ लोक सभा अरूण गोविल द्वारा आफर लेटर वितरित किया गया। सांसद ने रोजगार मेलों को महिलाओं की आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण में मील कर पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्तिया सशक्त तो है ही साथ ही साथ उन्हें इसकी अनुभूति भी होनी चाहिए। उनका कहना था कि जिस घर में बेटियों, महिलाओं, बुजुर्गों को सम्मान व सरक्षण मिलता है. वहाँ सुख समृद्धि की वर्षा होती है।वृहद स्तर के रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग के मंडलीय कार्यालय एवं आर०जी० पी०जी० कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेले के आयोजन की पूरी प्रक्रिया रोजगार संगल पोर्टल rojgaarsangam.up.nic.in पर आधारित सम्पन्न करायी गयी। पोर्टल का विकास सेवायोजन विभाग द्वारा किया गया है, जिस पर जॉबसीकर और नियोजक अपना पंजीकरण ऑनलाईन कर सकते हैं। रोजगार संगम पोर्टल और मेले की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ नूपुर गोयल ने प्रतिभागी महिला अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया। आर०जी० पी०जी० कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने अपने उद्बोधन में सभी छात्राओं को स्नेह वचनों से सिंचित किया व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।मेले को सफल बनाने में सेवायोजन विभाग के कर्मचारियों ईश्वर सिंह राजीव सपरा, राजू यादव ओमदत्त ऋषिपाल, अमीश कौशिक रविन्द्र शर्मा, ईन्काद अली, विजय प्रताप राजेश शर्मा रविश त्यागी, संजय अग्रवाल, सुर्दशन गिरि, ओम गिरि, अजीत यादव, मनीष प्रताप ने अथक परिश्रम किया।