Meerut News: किशोरी से यौन शोषण में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक्शन, सामूहिक दुष्कर्म व छेड़छाड मामला
Meerut News: अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के प्रसारित अश्लील वीडियो मामले में मेरठ की दौराला पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है।;
Meerut News: अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के प्रसारित अश्लील वीडियो मामले में मेरठ की दौराला पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है।
विवेचक इंस्पेक्टर अपराध की रिपोर्ट में पीड़िता के 164 और 161 के बयानो के आधार पर भाजपा के महानगर के महामंत्री अरविन्द मारवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और आइटी एक्ट का आरोपित है, जबकि उप्र सहकारी संघ के चेयरमैन संजीव गोयल सिक्का को छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और आइटी एक्ट का आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि जल्दी ही गुण दोष के आधारपर विवेचना संपन्न की जाएगी।
Also Read
क्या था पूरा मामला
बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी 68 वर्षीय रमेश चंद गुप्ता का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बार एसोसिएशन ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। वायरल वीडियो में दिख रही किशोरी 27 मई को लापता हो गई थी। जिसको पुलिस ने 14 जून को मेरठ गंगा नगर के एक होटल से बरामद किया था। किशोरी ने कोर्ट में दर्ज कराए गये अपने बयान में भाजपा नेता अरविंद मारवाड़ी और संजीव गोयल सिक्का के नाम उजागर किये थे। 21 जून को रमेश चंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।लेकिन, अभी तक अरविंद मारवाड़ी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। 26 जुलाई को कोर्ट ने अरविंद मारवाड़ी के गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हुए हैं। संजीव गोयल सिक्का के बारे में पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में वें दुष्कर्म में शामिल नहीं पाए गए हैं।
ऑफिस में काम करती थी युवती
बता दें कि अधिवक्ता के वायरल वीडियो में रमेश चंद आफिस में काम करने वाली युवती के सात अश्लीलता करते दिख रहे थे। दूसरे वीडियो में वह चेंबर पर टाइपिंग का कार्य करने वाली एक किशोरी के साथ खड़े हुए थे। अश्लीलता वाला वीडियो वायरल होने के बाद टाइपिंग वाली किशोरी लापता हो गई थी।