Meerut News: पुलिस ने बरामद किए चोरी के 20 लाख रुपये के सौ से अधिक फोन, मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे
Meerut News: पुलिस लाइन स्थित सभागार में पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस सर्विलांस सेल ने 21 लाख रुपये की कीमत की 101 मोबाइल फोन बकामद की है। इसके बाद सभी फोन उनके असली मालिकों को दे दिए। अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपा है। नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। इनकी कीमत लगभग 21 लाख रूपये है। मोबाईल फोन की बरामदगी गौतमबुद्धनगर,गाजियाबाद,शामली,बुलन्दशहर,मुजफ्फरनगर और एटा से की गई है।
पुलिस ने सौ से अधिक फोन बरामद किए
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस कार्यालय, क्राईम ब्रांच, सर्विलांस सेल एवं थानों पर प्राप्त होने वाले मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने संबंधी प्रार्थना पत्रों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा सर्विलांस सेल को इन खोए हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अपने प्रयासों से जनपद मेरठ एवं अन्य जनपदों से विभिन्न कंपनियों के कुल 101 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की, जिन्हें आज उनके वास्तविक स्वामियों को प्रदान किया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन फिर से प्राप्त होने पर नागरिकों को हर्ष की अनुभूति हुई तथा उन्होंने मेरठ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
लोगों के खिले चेहरे
दरअसल, मेरठ में लगातार मोबाइल चोरी और खोने की घटनाएं सामने आ रही थीं, स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर मोबाइल खोजने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सर्विलांस के माध्यम दूसरे प्रदेशों सहित यूपी के कई जिलों से 21 लाख की कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल ऐसे है जो लोगों से छीने गए थे या फिर लोगों की गलती से गुम हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए।
बरामद मोबाइल फोन में रियलमी कम्पनी के 24, ओपो कम्पनी के 23, वीवो कम्पनी के 17, रेडमी कम्पनी के 09, सेमसंग कम्पनी के 13,एमआई कम्पनी और वनप्लस कम्पनी के पांच-पांच मोबाइल फोन, आईटेल कम्पनी के 02 मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल ब्रहमजीत सिंहं, नरेन्द्र नागर, राहुल, अवतार सिंह, खुर्शीद आलम, सोनू तेवतिया, अरविन्द सिरोही, मनवीर यादव समेत 13 पुलिसकर्मी शामिल थे।