सुनो इंस्पेक्टर! शेर को सवा शेर मिल जाते हैं.., भाजपा नेता ने थाने में काटा बवाल

Meerut News: बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ रेलवे रोड थाना परिसर में कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, थानेदार इस दौरान भाजपा नेता के पीछे खड़े दिखाई दिए।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-10-13 15:30 IST

मेरठ में भाजपा नेता ने थाने में काटा बवाल (न्यूजट्रैक)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा द्वारा इंस्पेक्टर को हड़काने के मामले में पुलिस ने जीडी में तस्कर दर्ज किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वाडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा इंस्पेक्टर को तीखे अंदाज में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो शहर के थाना रेलवे रोड परिसर का बताया जा रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा अपने समर्थकों के साथ रेलवे रोड थाना परिसर में कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, थानेदार इस दौरान भाजपा नेता के पीछे खड़े दिखाई दिए।

भाजपा नेता ने थाने के भीतर थानेदार को खूब हड़काया। उन्होंने कहा कि सुनो इंस्पेक्टर, चुनाव में हमको 80,320 वोट मिले थे। ध्यान रखना, शेर को सवा शेर मिल जाते हैं। भाजपा नेता ने थानेदार को तमीज सीखने की भी सलाह दे डाली। कमल दत्त शर्मा ने थानेदार से कहा कि अगर कोई आपको फोन पर शिकायत कर रहा है तो आप उस पर कार्रवाई करोगे। या यह कह दोगे कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। बसों में क्या जा रहा है? यह हमें नहीं, आपको देखना चाहिए। आप लोग बाइक और कार का चालान करते हैं। आपकी नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है। जीएसटी की चोरी चल रही है। आपको कोई सूचना दे रहा है तो आप उसे थाने बुला रहे हो।

दरअसल, जैसा कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी न्यूज़ट्रैक को बताते हैं कि मेरठ रेलवे रोड थाना क्षेत्र में अवैध बसों में जीएसटी बचाने के लिए अवैध तरीके से माल ढुलाई का खेल चल रहा है। इस पर बीजेपी के पूर्व पार्षद रमेश प्रधान ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से शिकायत की। आरोप है कि ईदगाह पर प्राइवेट डबल डेकर बस खड़ी रहती हैं। ये बसें जयपुर, अजमेर, राजस्थान, ग्वालियर जाती हैं। इनमें माल और सवारी अवैध रूप से आते-जाते हैं। इस मामले को लेकर ही बीजेपी नेता ने इंस्पेक्टर आनंद को फोन किया था। इंस्पेक्टर ने जानकारी से इनकार कर दिया और इंस्पेक्टर ने कह दिया कि थाने आकर शिकायत करें।

बता दें कि कमल दत्त शर्मा भाजपा के टिकट पर यूपी चुनाव 2022 के मैदान में उतरे थे, लेकिन सपा प्रत्याशी ने उन्हें हरा दिया था। घटना के बारे में थाना रेलवे रोड प्रभारी आनंद कुमार गौतम ने न्यूज़ट्रैक को बताया कि घटना के दिन भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा उनके पास फोन आया था। फोन पर भाजपा नेता ने किसी बस में जीएसटी चोरी की शिकायत की थी। हमने इस पर कार्रवाई करते हुए बस को रोक कर सामान की चेकिंग कराई। उसमें कछ कपड़े थे। कपड़ों के कागज सब सही थे। कोई जीएसटी चोरी का मामला नहीं निकला। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में जीडी में तस्करा दर्ज किया गया है।

न्यूज़ट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनावश्यक इश्यू था। इस बारे में हमने भाजपा नेता को बताया था कि इतना बड़ा मुद्दा नहीं है कि आप थाने में आए हैं। दूसरी बात यह है कि जीएसटी से जुड़े मामलों मे पुलिस क्या करेगी। इगो का इश्यू बनाओगे तो कैसे चलेगा। इस मामले में न्यूज़ट्रैक संवाददाता द्वारा भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Tags:    

Similar News