Meerut News: जयंत चौधरी ने सहारनपुर में चली गुर्जर यात्रा का किया समर्थन
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने सहारनपुर में चली गुर्जर यात्रा का समर्थन किया है और कहा है कि किसान कौम में विशेष उबाल है।
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने सहारनपुर में चली गुर्जर यात्रा का समर्थन किया है और कहा है कि किसान कौम में विशेष उबाल है। जयंत चौधरी का यह बयान उस समय आया है जब पुरे देश में किसानों पर अत्याचार हो रहा है और देश को मैडल दिलाने वाली बेटियों को सडक पर घसीटा जा रहा है।
जयंत चौधरी ने कहा है कि प्रत्येक समाज आज त्रस्त है किसी की भी सुनवाई नही हो रही है देश सडक पर है लेकिन सरकार आँख मूंदे सो रही है। ज्ञात है कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा गुर्जर समाज को विगत विधानसभा चुनाव में टिकट दिए गए थे और मीरापुर विधानसभा से चंदन चौहान चुनाव जीते तथा उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय लोकदल युवा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा खतौली उपचुनाव में भी गुर्जर को टिकट दिया गया और मदन भैया वहां से चुनाव जीते।
जयंत चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज चौधरी चरण सिंह जी के समय से दोनों समाज साथ रहते आये हैं और किसान सरदारी की लड़ाई साथ लड़ते आये हैं और समस्त किसान सरदारी की लड़ाई अब भी साथ लड़ेंगे।
बता दें कि सहारनपुर में पिछले कई दिनों से सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुर्जर समाज ने नकुड विधानसभा क्षेत्र में सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा निकाले जाने को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। राजपूत समाज ने इसका विरोध किया था। तनाव और विवाद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने गुर्जर समाज को गौरव यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी।
सम्राट मिहिर भोज एक गुर्जर सम्राट थे- गुर्जर समाज
दरअसल विवाद की वजह यह है कि गुर्जर समाज के लोगों को मानना है कि सम्राट मिहिर भोज एक गुर्जर सम्राट थे जबकि राजपूत समाज का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज एक क्षत्रिय सम्राट थे। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के सदस्य आचार्य विरेंद्र विक्रम ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज रघुवंशी सम्राट थे और गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी सम्राट थे। 851 ईसवीं मे भारत भ्रमण पर आए अरब यात्री सुलेमान ने उनको गुर्जर राजा और उनके देश को गुर्जर देश कहा। इसी तरह अनेक इतिहासकारों उनके गुर्जर होने का प्रमाण दिया है। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का कहना है कि मिहिर भोज एक क्षत्रिय सम्राट थे।