Meerut News: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में ये बनीं ‘मिस फेयरवेल’, रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल और छात्र शौर्य मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र शौर्य को मिस्टर फेयरवेल बनाए जाने पर उनके सहपाठियों ने जमकर खुशियां मनाईं।

Update: 2023-06-27 16:33 GMT
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल और छात्र शौर्य मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया: Photo- Newstrack

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल और छात्र शौर्य मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र शौर्य को मिस्टर फेयरवेल बनाए जाने पर उनके सहपाठियों ने जमकर खुशियां मनाईं।

रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में मंगलवार को एमए द्वितीय वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विभाग में कई अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। जिनमें डॉ मीनाक्षी सक्सेना, अध्यक्ष हिंदी विभाग, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद, डॉ मधु शर्मा, अध्यक्ष हिंदी विभाग, एनएएस कॉलेज मेरठ एवं विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष कला प्रो नवीन चंद्र लोहनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। साथ ही विभागाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर विभाग में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खुशी से झूमते छात्र-छात्राओं को देख शिक्षक भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर आकर उनका उत्साहवर्धन करते दिखे। कई रंगारंग कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भविष्य के लिए किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल सहायक आचार्य डॉ अंजू, डॉ प्रवीण कटारिया, डॉ यज्ञेश कुमार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र शौर्य को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया। अंत में प्रो लोहनी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़े परिश्रम, सच्चाई व ईमानदारी का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एमए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों कीर्ति मिश्रा और ऋषभ स्वामी ने किया। शोधार्थी पूजा कसाना ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ आरती राणा, हिंदी विभाग के शोधार्थी मोहनी कुमार, विनय कुमार, पूजा यादव व कार्यालय स्टाफ शैलेश जोशी, भुवन नेगी, सुमित तोमर, नरेश कुमार, प्रेम सागर, एमए के शिवम, राधा, राखी, प्रिंस, प्रतीक्षा व बीए के निकुंज, आयुषी, अपूर्वा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News