Meerut Ancounter: तांत्रिक नईम बाबा मुठभेड़ में ढेर, सौतेले भाई के परिवार का किया था कत्ल
Meerut Ancounter: मेरठ पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया।;
Meerut Ancounter: पांच हत्याओं के आरोपी नईम बाबा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। तांत्रिक नईम बाबा 50 हजार का इनामी था। नईम बाबा से मुठभेड़ शनिवार तड़के 3.45 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई। नईम ने 9 जनवरी को अपने भाई मोईन, उसकी पत्नी और 3 मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद वो तीन बेटियों और मां की लाश को बेड के अंदर पैक करके फरार हो गया था।
नईम बाबा द्वारा किये गए जघन्य हत्याकांड से पूरे मेरठ में सनसनी फैल गई थी। उस ने ये हत्याएं अपने साथी सलमान के साथ मिलकर की थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पैदल ही वहां से भागे थे, लेकिन दोनों की तस्वीरें एक गली में लगे सीसीटीवी में आ गई थीं।
जानकारी के मुताबिक नईम वैसे तो मेरठ का रहने वाला था लेकिन लगभग दस साल पहले वह पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को छोड़कर महाराष्ट्र के नासिक में चला गया था। वहां पर उसने तंत्र मंत्र का काम शुरू कर दिया और नईम बाबा बन गया। उसके बाद नईम ने वहां पर दूसरा निकाह कर लिया। लेकिन बाद में वह अपने साले सलमान के साथ मेरठ लौट आया। और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
Meerut News: मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पुलिस मौके पर, जांच जारी
पुलिस फायरिंग में लगी गोली
बता दें कि इस एनकाउंटर से पहले मेरठ पुलिस को यह सूचना मिली थी कि समर गार्डन इलाके में नईम को देखा गया है। जिसके बाद पुलिस से शांति से पूरे इलाके की घरबंदी करनी शुरू कर दी थी। लेकिन जब नईम ने भागने को कोशिश की तो पुलिस ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने नईम के ऊपर जवाबी फायरिंग की थी जिसमें वो घायल हो गया था। और जब उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था तो वहां उसकी मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम एक शातिर अपराधी था और हत्या के इस जघन्य मामले से फरार था। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। इस एनकाउंटर के बाद हमें उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल इस मामले में जांच अभी जारी है।
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने आज सुबह अपना बयान जारी कर बताया कि लिसाड़ी गेट में एक घटनाक्रम हुआ था जिसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की हत्या कर कर दी गई थी। इसमें वांछित अपराधी नईम जो की 50 हजार का इनाम भी घोषित था और काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश भी थी। उसकी आज पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से मृत्यु हो गई है। जब गोली लगी उसको तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक बदमाश 50 हजार का इनामी वांछित बदमाश था,जिस पर की पूर्व से भी अन्य प्रदेशों में भी हत्या के आरोप थे जिन मुकदमों में यह वांछित चल रहा था। कितने ऐसे राज्य और जिले थे जहां पर नईम वांछित बताया गया है और इसके कितने मामले अभी तक सामने आये हैं। इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक दो प्रदेशों की हमें जानकारी है जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंब्रा थाने में हत्या के मामलों में नईंम वांछित चल रहा था। यह भी पता चला है कि नईम अपना भैष बदल कर जगह,नाम और परिवार इत्यादि बदल कर रह रहा था। यहां पर भी इसने अपने सौतले भाई के पूरे परिवार की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से यह निरन्तर फरार चल रहा था। इसका एक अन्य साथी भी है जो कि वांछित चल रहा है,जिस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस टीमें लगी है उसकी गिरफ्तारी के लिए भी जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि मूलरूप से मेरठ के किठौर निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री मोईन परिवार के साथ जाकिर कॉलोनी में रहता था। आठ जनवरी की देर रात मोईन के सौतेले भाई नईम बाबा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मोईन, उसकी पत्नी आसमा व तीन बेटियों अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1)की हत्या कर दी थी। उसके बाद नईम फरार हो गया था। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी थीं। पुलिस के अनुसार आज सुबह नईम बाबा मदीना कालोनी में पहुंचा था। सूचना पर उसकी घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में नईम बाबा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।