Meerut News: मेरठ मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: मेडिकल कालेज में डाक्टरों पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अभियुक्त परम चौधरी(21) पुत्र प्रियवर निवासी ग्राम भैंसा थाना मवाना जनपद मेरठ को आज उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-10-03 19:21 IST

Meerut News ( Pic- NewsTrack)

Meerut News: 29 सितम्बर की रात को मेडिकल कालेज में डाक्टरों पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अभियुक्त परम चौधरी(21) पुत्र प्रियवर निवासी ग्राम भैंसा थाना मवाना जनपद मेरठ को आज उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि डाक्टर पर हमले की इस घटना के बाद मेडिकल कालेज के तमाम जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गये थे। जिससे मेडिकल कालेज की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। हालाकिं बुधवार शाम को जूनियर डाक्टर काम पर लौट आए थे।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त के खिलाफ थाना मेडिकल पर धारा 115(2)/121(1)/132/109 बीएनएस व 3ए उ0प्र0 मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2013 पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिट टीम की अगुवाई थाना मेडिकल के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजब सिंह कर रहे थे।

मवाना के भैंसा निवासी कविता (46) का पीएल शर्मा जिला अस्पताल में गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें सोमवार रात मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस पर महिला के बेटे ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और इंटर्न को पीटने लगे। जूनियर डॉक्टर मनीष इंटर्न को बचाने आए तो महिला के पुत्र ने मनीष के सिर में ऑक्सीजन सिलिंडर खोलने वाली रिंच मार दी, जिससे उनका सिर फूट गया। आरोपी भाग गया, जबकि उसके साथ रहे युवक को जूनियर डॉक्टरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। डॉ. मनीष को 20 टांके आए। उनका उपचार चल रहा है। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दीं और धरना-प्रदर्शन करने लगे। डॉ. मनीष ने मेडिकल थाने में महिला के पुत्र और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बहरहाल,जूनियर डाक्टरों के काम पर लौटने के बाद मेडिकल अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था सुचारु रुप से चालू हो गई है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल में इमरजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी रहेगी, इसके अलावा पूर्व सैनिक सुरक्षाकर्मी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। 24 सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं। एक कैमरा खराब था, उसे ठीक करा दिया गया है। जूनियर डॉक्टर अब संतुष्ट हैं।

Tags:    

Similar News