Meerut News: दो दरोगा को बंधक बनाकर गांव वालो ने पीटा, अवैध वसूली का आरोप
Meerut News: ग्रामीणों की मांग थी कि दोनों दरोगाओं को निलंबित कर रिपोर्ट दर्ज की जाए। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने दोनों आरोपी दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने दोनों दरो
Meerut News: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र और ट्रेनी दरोगा शिवम को शनिवार रात गोविंदपुरी गांव में ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के सामने कई घंटों तक हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा सत्येंद्र कई दिनों से दुकानदारों को परेशान कर रहा था। आए दिन किसी न किसी से वसूली करता था। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देता था।
ग्रामीणों की मांग थी कि दोनों दरोगाओं को निलंबित कर रिपोर्ट दर्ज की जाए। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने दोनों आरोपी दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने दोनों दरो
गाओं को छोड़ा। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने न्यूजट्रैक को बताया कि ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं पर वसूली का आरोप लगाया है। जिसके चलते यह घटना हुई। आरोपी दरोगा और उनकी पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देहात को दे दी है। शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।
रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र और प्रशिक्षु शिवम दिवाली पर गोविंदपुरी गांव में पटाखे बेच रहे थे। इसके लिए वे दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोप है कि शनिवार रात को भी सतेंद्र अपने साथी दरोगा शिवम के साथ नशे की हालत में गोविंदपुरी गांव में अवैध वसूली करने आया था। आरोप है कि इस दौरान वसूली का विरोध करने पर दरोगा ने ग्रामीणों से गाली-गलौज और बदसलूकी की। जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और दोनों दरोगाओं को बंधक बना लिया। दोनों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।