Meerut News: बच्चे को वेंटिलेटर से हटाने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा
Meerut News: पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर साहब जब तक बाहर से अपने बताएं द्वारा मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइयां मंगवा रहे थे तब तक इलाज चल रहा था और जब मैंने कहा की मुझे दवाइयां यहीं से दे दो तो उन्होंने मेरा इलाज करना बंद कर दिया और वेंटिलेटर से हटा दिया।;
Meerut News: मेरठ के मेडिकल कॉलेज में रविवार को नवजात को वेंटीलेटर न मिलने पर परिजनों के साथ ही व्यापार मंडल के स्थानीय नेताओं ने काफी हंगामा किया। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने बताया कि मेडिकल स्थित (सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय) में प्रदीप निवासी कमलपुर पत्नी अमृता द्वारा 7 दिसंबर को पुत्र की प्राप्ति मेडिकल हॉस्पिटल में हुई। स्वास्थ्य ना ठीक होने के कारण उसे इमरजेंसी वार्ड में रखा गया जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई गई।
जीतू सिंह नागपाल के अनुसार उन्हें पीड़ित प्रदीप ने बताया उनके पुत्र के फेफड़े कमजोर हैं जो कि सिर्फ एक दिन का है, जिसके कारण जन्म लेते ही बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया, परंतु उनके कुछ ही घंटे में बच्चे को वेंटिलेटर से हटा दिया गया और बच्चा अस्पताल में ही तड़पने लगा, इसका विरोध जब परिजनों ने किया तब उनके साथ अस्पताल के स्टाफ और कर्मचारियों ने धक्का मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
पिता प्रदीप ने आरोप लगाया कि डॉक्टर साहब जब तक बाहर से अपने बताएं द्वारा मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइयां मंगवा रहे थे तब तक इलाज चल रहा था और जब मैंने कहा की मुझे दवाइयां यहीं से दे दो तो उन्होंने मेरा इलाज करना बंद कर दिया और वेंटिलेटर से हटा दिया और कहा कि जाओ अपने बच्चे का इलाज कहीं बाहर करो। हम इसका इलाज नहीं कर सकते जब डॉक्टर पर मेरठ व्यापार मंडल द्वारा दबाव बनाया गया तब डॉक्टर ने कहा कि हमारे यहां सिर्फ दो ही वेंटिलेटर हैं और 6 बच्चों के लिए बेड उपलब्ध हैं।
जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है कि छोटे बच्चों के लिए मेडिकल कालेज में कोई भी सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि वें इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे और अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि इस सारी घटना की सूचना सीएमओ को देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर कामिल, आरिफ, प्रतीक, वामिक, शैंकी वर्मा ,कुशन गोयल, पंडित तरुण शर्मा,करण कपूर, बाबू मलिक, विनीत पंडित आदि शामिल हैं।