Meerut News: हस्तिनापुर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Meerut News:मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घंटों गहनता से जांच की और मौके पर पड़े मृतक व्यक्ति के पास मिली कई वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-31 14:55 IST

युवक का शव   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Meerut News: जिले के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में शराब के ठेके के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाते समय तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए कहीं और स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। कहा जा रहा है कि व्यक्ति के पेट में चाकू से वार कर हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस के अनुसार हस्तिनापुर कस्बे के उधम सिंह चौक के समीप मुख्य मार्ग पर एक शराब का ठेका है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने ठेके के पास ही एक युवक का शव पड़ा दिखा। पहले तो लोगों ने इसको कोई शराबी समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब बहुत देर तक युवक ऐसे ही पड़ा रहा। तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दी गई। सूचना पर मवाना पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फोरेंसिक टीम की हनता से जांच

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घंटों गहनता से जांच की और मौके पर पड़े मृतक व्यक्ति के पास मिली कई वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया। घटना की जांच कर रही पुलिस टीम के अनुसार अभी तक है शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल में आसपास की थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी हासिल की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही हमलावर और हत्या की वजह मालूम हो सकेगी।

Tags:    

Similar News