लखनऊ हाईकोर्ट में इस दिन जज संग बैठक करेंगे सभी डीएम और कमिश्नर, यह है वजह

Update:2018-11-13 10:54 IST

लखनऊ: लखनऊ हाईकोर्ट में 18 नवंबर को प्रदेश के सभी डीएम और कमिश्नर के साथ हाईकोर्ट के जज करेंगे बैठक। बैठक में अनाथ बच्चों के पोषण आदि से संबंधित विषयों पर होगी चर्चा और अधिकारियों को जजों के समक्ष देना होगा प्रजेंटेशन। गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट के परिसर में प्रदेश के सारे कमिश्नर और सारे डीएम की जजों द्वारा बैठक बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें: बढ़ रहा है डेंगू के दंश का असर, यहां 16 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

हाईकोर्ट में होने वाली इस बैठक में मुख्य सचिव नहीं रहेंगे और न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि। अनाथ बच्चों को कहां रखा जाए, शेल्टर होम या फिर नारी निकेतन।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ख़राब, बैन हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

बाल संरक्षण, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के उपाय और उनके लिए स्वास्थ्य शिक्षा गरीब बच्चों के पठन-पाठन आदि पर चर्चा और उपायों के लिए होगी बैठक। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली बैठक के शाम तक चलने की संभावना।

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या पर अत्याचारों के विरुद्ध न बोलने पर सू की से मानवाधिकार अवार्ड वापस

Tags:    

Similar News