मेट्रो इफेक्ट: लखनऊ में बसों के रूट बदले, रोडवेज ने बढ़ा दिया किराया

Update:2016-07-28 14:55 IST

लखनऊ: कुछ पाने के लिये कुछ खोना पड़ता है। इसलिये लखनऊ मेट्रो की सुविधा हासिल करने से पहले लखनऊ वासियों को रोडवेज में जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। लखनऊ चारबाग में मेट्रो निर्माण को लेकर कई रास्ते बंद हो गये हैं। चूंकि रूट डायवर्जन में दूरी बढ़ गई है, इसलिये यूपी रोडवेज ने अपनी एसी और नॉन एसी बसों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है।

-दो रूटों पर डायवर्जन के बाद 20 रुपये से 40 रुपये तक किराया बढ़ गया है।

-कुल 17 किलोमीटर की दूरी बढ़ी है, जिसके लिये किराये की गणना गुरुवार को की जाएगी।

-दूरी के अनुसार गुरुवार आधी रात से ही बढ़ोतरी लागू कर दी जाएगी।

-दिल्ली, देहरादून और बहराइच रूट की बसें बदले हुए रूट से चलेंगी

-चारबाग से गोंडा,बलरामपुर जाने वाली बसें कैसरबाग जाने के बजाय पॉलीटेक्निक चौराहे से गुजरेंगी।

-मेट्रो निर्माण कार्य के कारण बुधवार से कई रास्तों पर बसों का गुजरना बंद हो गया

-चारबाग बस अड्डे से कैसरबाग जाने वाली बसें रूट डायवर्जन के बाद मवैया के रास्ते चलेंगी।

Tags:    

Similar News