मेट्रो मैन श्रीधरन ने किया ऐलान, एक महीने में नवाबों के शहर में दौड़ेगी मेट्रो
लखनऊ: मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने ऐलान किया कि एक महीने के अंदर लखनऊवासियों के लिए मेट्रो के दरवाजे खुल जाएंगे। सेफ्टी क्लेरेंस 15 जुलाई तक क्लियर होने की संभावना है। ये सबसे तेजी से तैयार होने वाली मेट्रो है।
ई श्रीधरन ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का किराया हम कुछ दिन में घोषित कर देंगे। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और राज्य सरकार की सहमति मिल गई है। इसका पहला चरण बहुत तेजी से पूरा हुआ है। आज सीएम से भी मुलाकात हुई है। हम अब केवल मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर के क्लेरेंस का इंतजार कर रहे हैं।
और क्या बोले श्रीधरन ?
-सबसे ज्यादा मुश्किल काम अंडरग्राउंड टनल बनाने का था। ये एक किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई का है।
-मेट्रो के उद्घाटन के बारे में राज्य सरकार निर्णय लेगी। ये उसका निर्णय होगा कि कौन उद्घाटन करेगा।
-हर हाल में मार्च 2019 तक नार्थ साउथ कॉरिडोर बन कर पूरी तरह तैयार होगा।
-ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का डीपीआर एक महीने में पूरी तरह तैयार होकर राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।
-मैंने सीएम से केवल शिष्टाचार भेंट की है। उनको बता दिया गया कि हम केवल सेफ्टी क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं। -उन्होंने कहा कि ठीक है। इसके बाद हम उद्घाटन की तारीख तय करेंगे।
- पहली बारिश में जो कमियां नज़र आई हैं, उनपर काम हो रहा है।
-केंद्र सरकार पूरे देश के लिए एक मेट्रो पॉलिसी बनाने पर भी काम कर रही है। वाराणसी सहित अन्य मेट्रो प्रोजेक्ट का क्लियरेंस अभी होल्ड पर है।
-सीएम गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, इ्लाहाबाद सहित कई मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं।
-कई फ्यूचर मेट्रो प्रेजेंटेशन हमने कमिश्नर को दिए हैं। लखनऊ मेट्रो अब तक की सबसे कम समय में बनने वाली मेट्रो है।
-कोच्चि मेट्रो में 3 से 4 किलोमीटर का न्यूनतम 10 रुपए किराया लगता है। यहां का अलग होगा
-मेट्रो के इस्तेमाल से आम लोगो के जीवन में बदलाव आएगा। मेट्रो के प्रयोग में अनुशासन का बहुत योगदान है।
-हमें लोगो से काफी सपोर्ट की आशा है। उन्हें मेट्रो पर गर्व होना चाहिए। इससे सोशल चेंज आने की उम्मीद है।
-मेट्रो के शुरू होेने के बाद एक नया ट्रेवल कल्चर लखनऊ में देखने को मिलेगा।