मेट्रो स्टेशनों पर जल्द मिलेगी कैब, एलएमआरसी की वार्ता अंतिम दौर में
उन्होंने बताया जुलाई से एक बार फिर लखनऊ मेट्रो में यात्रियों का हुजूम दिखेगा। इसके लिए मेट्रो रूट पर ऑटो के संचालन पर ब्रेक लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ क्रॉस रूट पर इनका संचालन हो उसके लिए वार्ता हो चुकी है।;
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को जल्द ही कैब की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए एलएमआरसी और निजी ऑपरेटरों के बीच वार्ता अंतिम दौर में पहुंच गई है।
एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मंगलवार को बताया कि उत्तर -दक्षिण कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को कैब की सुविधा जल्द ही मिलेगी। इसके लिए एलएमआरसी और निजी ऑपरेटरों की बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें— मतगणना स्थल पर तैयारियां पूरी, देखें तस्वीरें
उन्होंने बताया कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से कैब घर तक ले जाएगी। वापसी में कैब संचालक अन्य ऑपरेटरों की तरह मेट्रो स्टेशन व अन्य गंतव्य के लिए सवारियां भी बुक कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशनों पर कैब की सुविधा मिलने से यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक के मेट्रो स्टेशनों पर हब सर्विस काउंटर खोले जाएंगे।। यहां यात्री आकर कैब बुक करा सकेंगे। इसके लिए लखनऊ मेट्रो तय शर्तों पर जगह निजी ऑपरेटरों को देगा। यात्रियों से आरटीओ की गाइड लाइन के अनुसार कैब का किराया लिया जाएगा। इसकी सूची चस्पा करने साथ ही एप भी लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें— यूपी: इस अद्भुत फूल और पौधे को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
उन्होंने बताया जुलाई से एक बार फिर लखनऊ मेट्रो में यात्रियों का हुजूम दिखेगा। इसके लिए मेट्रो रूट पर ऑटो के संचालन पर ब्रेक लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सिर्फ क्रॉस रूट पर इनका संचालन हो उसके लिए वार्ता हो चुकी है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मेट्रो रूट पर हजरतगंज, सचिवालय, चारबाग, आलमबाग बस अड्डा, इंदिरा नगर, बादशाह नगर और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन को पहले चरण में हब सर्विस से लैस किया जाएगा। दूसरे चरण में बचे हुए स्टेशनों पर काम किया जाएगा। इसके अलावा कैब में शेयरिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।