Milkipur By-Election: मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी के लिए करेंगी चुनाव प्रचार, सपा की बढ़ी मुश्किलें
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है।;
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को प्रचार अभियान में शामिल कर यादव वोटरों को साधने की रणनीति बनाई है।
अपर्णा यादव आगामी दिनों में मिल्कीपुर क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगी। गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कारसेवकपुरम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया और स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।
भाजपा की विजय का भरोसा
अपर्णा यादव ने भाजपा के पक्ष में विजय की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे जनता से जुड़ाव बनाए रखें। उन्होंने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे 'दिव्य' बताया। अपर्णा ने कहा, "यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सनातन धर्म की विरासत को देश-विदेश में स्वीकारा जा रहा है। धर्मनगरी अयोध्या अब सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।"
राजू दास को माफी मांगने की सलाह
हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "आप एक सिद्धपीठ से आते हैं। आपको इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। सार्वजनिक जीवन में ऐसी बातें अस्वीकार्य हैं। यदि गलती हुई है, तो माफी मांगना ही उचित होगा।"
सपा के लिए बढ़ी चुनौती
अपर्णा यादव के इस कदम से समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती बढ़ गई है। यादव वोट बैंक पर प्रभाव डालने की भाजपा की यह रणनीति उपचुनाव को रोचक बना रही है। अब देखना होगा कि यह दांव भाजपा के लिए कितना कारगर साबित होता है।