मंत्री नितिन गडकरी ने किया एक लाख करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरों में उत्पादित माल आसानी से व कम खर्च में बिक्री को बाहर जाएगा तो प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुकाबले को तैयार होगा। उन्होंने नदियों में लैंड क्रूजर इंजन वाले जलपोत चलने और रोजगार के अवसर बढऩे का ख्वाब भी दिखाया।

Update:2019-03-08 20:43 IST
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फ़ाइल फोटो

प्रयागराज: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज लखनऊ में एक लाख दस हजार करोड़ रुपये लागत वाली 80 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल परिवहन विकसित किया जाए तो गंगा नदी प्रदेश के विकास में ग्रोथ इंजन सिद्ध होगी। गोमती नदी के तट पर आयोजित कार्यक्रम में गडकरी सरकार की उपलब्धियों से पूरी तरह संतुष्ट थे। उन्होंने प्रदेश की विकास को रफ्तार देने के लिए खुद को सलाहकार की भूमिका में रहने की पेशकश भी की। उन्होंने जलमार्ग परिवहन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि जब प्रदेश से चीनी व आलू आदि गंगा के जरिए बांगलादेश तक जाएगा तो तस्वीर बदल जाएगी।

गडकरी का कहना था कि जलमार्ग से सबसे कम भाड़ा, करीब एक रुपये प्रति क्विंटल आता है। वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग के बाद वाराणसी से प्रयागराज जलमार्ग को जल्द ही शुरू करने की जानकारी दी और अन्य नदियोंं यमुना, गोमती आदि मेें भी जल परिवहन आरंभ करने पर बल दिया। नदियों के किनारे बसे नगरों में जलयान टर्मिनल बनाने की तैयारी करने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरों में उत्पादित माल आसानी से व कम खर्च में बिक्री को बाहर जाएगा तो प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुकाबले को तैयार होगा। उन्होंने नदियों में लैंड क्रूजर इंजन वाले जलपोत चलने और रोजगार के अवसर बढऩे का ख्वाब भी दिखाया।

Tags:    

Similar News