पानी से भरे गड्ढे मे गिरकर 2 साल के मासूम की मौत, कपड़े धोने के लिए बनी थी टंकी

जिले के नरौली गांव में शुक्रवार (24 मार्च ) शाम एक बड़ा हादसा हो गया। घर में कपढ़े धोने के लिए बने टैंक में खेलते-खेलते अचानक एक मासूम गड्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

Update:2017-03-25 10:21 IST

संभल: जिले के नरौली गांव में शुक्रवार (24 मार्च ) शाम एक बड़ा हादसा हो गया। घर में कपढ़े धोने के लिए बने टैंक में खेलते-खेलते अचानक एक मासूम गड्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?

- बनियथेर थाना इलाके के नरौली गांव के सभासद सुंदर लाल गांव में ही कपढ़े धोने का काम करते है। - कपढ़े धोने के लिए उन्होंने घर में गड्ढे बना रखे थे। जिसमे दिन भर पानी भरा रहता है।

- शुक्रवार शाम उनका 2 वर्षीय बेटा गिरीश घर में खेल रहा था,और बाकी लोग घर का काम कर रहे थे ,

-तभी अचानक से खेलते-खेलते गिरीश कपढ़े धोने वाले टैंक में गिर गया।

-परिजनों ने मासूम को टेंक में देखा तो आनन फानन में108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया।

- लेकिन घण्टों बाद भी एम्बुलेंस नही पहुँची तो परिजन निजी वाहन से मासूम को लेकर चन्दौसी के निजी हॉस्पिटल पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News