रिचार्ज कूपन पर हुआ झगड़ा, पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट का किया ये हश्र.....

अबतक आपने मियां-बीवी के झगड़ों के कई किस्से सुने होंगे। मगर आज जो हम बताने जा रहे हैं वो शायद ही अपने कभी सुना होगा। एक पति-पत्नी के बीच रिचार्ज कूपन को लेकर बहस इस कदर बढ़

Update:2017-06-03 12:02 IST

गोरखपुर: अबतक आपने मियां-बीवी के झगड़ों के कई किस्से सुने होंगे। मगर आज जो हम बताने जा रहे हैं वो शायद ही अपने कभी सुना होगा। एक पति-पत्नी के बीच रिचार्ज कूपन को लेकर बहस इस कदर बढ़ गई कि हाथापाई पर बात पहुंच गई। झगड़े के दौरान पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग ) अपने दांतों से काट लिया।

क्या है पूरा मामला ?

- चिलुआताल थाना क्षेत्र के जीतपुर में एक आदमी शराब पीकर अपने घर में आया औऱ अपनी बेटी को एयरसेल का रिचार्ज लाने को भेजा।

- लड़की गलती से एयरटेल का रिचार्ज ले आई। इस बात पर नशे में चूर आदमी अपनी बेटी को मारने लगा।

- तभी घर मे उसकी पत्नी आई और उसको रोकने की कोशिश की।

- रिचार्ज कूपन को लेकर ये विवाद बढ़ता चला गया और गुस्से में महिला ने अपने पति के गुप्तांग को दांतों से काट लिया।

- पति के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे और 100 नंबर पर सूचना दी।

- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज ले गई और उसका उपचार करवा कर घर वापस भेजा।

Similar News