रहस्यमयी हालात में नाबालिग की जल कर मौत, आत्महत्या का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

मां ने बताया कि सोमवार सुबह वह गांव के पास ही एक बच्ची को साथ लेकर एक डाक्टर के पास दवा लेने गई थी। घर पर वह अपनी 14 वर्षीया नाबालिग बेटी और एक डेढ़ वर्ष के एक बच्चे को छोड़ गई थी। लौटी तो बच्चा घर के बाहर बैठा था और अंदर से बंद घर धुएं से भरा था।

Update: 2017-04-03 21:41 GMT

बलरामपुर: उतरौला में एक नाबालिग बालिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि नाबालिग ने आत्महत्या की है। उसने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। हालांकि, कारणों का अभी पता नहीं चला है।

आत्महत्या ?

मामला उतरौला कोतवाली के मधुपुर गांव का है, जहां मृतका अपनी मां के साथ रहती थी।

मृतका का कारपेंटर पिता मुंबई में रह कर काम करता है।

मां ने बताया कि सोमवार सुबह वह गांव के पास ही एक बच्ची के साथ एक डाक्टर के पास दवा लेने गई थी।

घर पर वह अपनी 14 वर्षीया नाबालिग बेटी और डेढ़ वर्ष के एक बच्चे को छोड़ गई थी।

मां दवा लेकर लौटी तो बच्चा दरवाजे के बाहर बैठा था और अंदर से बंद घर धुएं से भरा था।

दर्दनाक मौत

मां ने शोर मचाया तो पास पडोस के लोगों ने अन्दर से बन्द दरवाजे को तोड़कर लड़की को बाहर निकाला।

लेकिन तब तक उसका शरीर आग में पूरी तरह जल गया था और उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घर भीतर से बंद मिलने पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News