Kasganj News: कासगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, चाचा -भतीजे की मौके पर हुई मौत
Kasganj News: मौके पर मौजूद परिजन द्वारा बताया गया कि ये दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे। सोरों की तरफ से कासगंज की ओर आ रहे थे कि अचानक आवास विकास कट के समीप बैक हो रही केंटर से जा टकराए।;
कासगंज में दर्दनाक सड़क हादसा (photo: social media )
Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी के कट पर दर्दनाक सड़क हादसा घटित होने की सूचना मिली है। आवास विकास कट पर डी सी एम केंटर का चालक वाहन को मोड़ रहा था तभी सोरों की और से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर डी सी एम से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार दौनों युवक गंभीर रूप से चोटिल होकर नीचे गिर गए, आनन फ़ानन में राहगीरों ने उन्हें उठाने की कोशिश की परन्तु वे बेहोश हो गए। उनके शरीर से रक्त बहता देख स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित करते हुए उन्हें एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां दौनों की पहचान हरीसिंह पुत्र कुन्दन सिंह उम्र 28 वर्ष लगभग व ज्ञान सिंह पुत्र नेपाल सिंह उम्र 20 वर्ष लगभग निवासी गण नगला भूड़ कोतवाली क्षेत्र नगर के रूप में हुई।
चिकित्सक द्वारा दौनों घायलों का परीक्षण किया गया। जिसके उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया, जानकारी मिलने पर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया और दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। दुर्घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां दौनों को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे
मौके पर मौजूद परिजन द्वारा बताया गया कि ये दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे। सोरों की तरफ से कासगंज की ओर आ रहे थे कि अचानक आवास विकास कट के समीप बैक हो रही केंटर से जा टकराए। मौके पर बाइक भी रोड पर टूटी हुई पड़ी है। केंटर पर राजस्थान का नम्बर है केंटर खाली थी और सम्भावना है कि चालक उसे प्रेसर पर धुलवाने को लेकर आया था।