Mirzapur News: मीरजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, जनसंख्या कानून और यूपी के बंटवारे पर क्या कहा? जानिए

Mirzapur News: मीरजापुर में सौगातों का पिटारा लेकर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जल्द ही कानून लाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के हित में जो होगा वह हर कदम उठाया जायेगा।;

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-24 18:59 IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo-Social Media)

Mirzapur News: मीरजापुर में सौगातों का पिटारा लेकर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जल्द ही कानून लाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के हित में जो होगा वह हर कदम उठाया जायेगा। साथ ही कहा कि प्रलोभन देकर धर्मांतरण के मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार का खजाना उत्तर प्रदेश के गांव गरीब और किसानों के लिए बिजली-सड़क-पानी के लिए खुला है, आगे भी खुला रहेगा।

विंध्याचल मंडल मुख्यालय के महुवरिया स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पांच सौ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का खजाना उत्तर प्रदेश के गांव, गरीब और किसानों के लिए सड़क, बिजली व पानी की सुविधाओं के लिए खुला है आगे भी खुला रहेगा


गंभीरता से किया जा रहा विचार

जनसंख्या नियंत्रण के प्रश्न पर कहा कि निश्चित तौर से इस सम्बंध में प्रदेश सरकार बहुत गंभीरता से विचार कर रही है जो भी प्रदेश व देश के हित में होगा वह हर कदम उठाया जाएगा। तुष्टीकरण की राजनीति नहीं होगी और न ही किसी से भेदभाव होगा धर्मांतरण के मामले में कहा कि गुमराह करके लालच देकर कोई विदेशी पैसे से धर्मांतरण कराएगा। विदेशी पैसा लेगा तो उत्तर प्रदेश कोई चारा नहीं जो चरते रहेंगे।


प्रदेश के बंटवारे पर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बंटवारे पर उन्होंने, ''मुझे मालूम नहीं कोई बंटवारा हो रहा है, आपको मालूम है तो मैं नहीं जानता।'' कह कर किनारा कस लिया। साथ ही विपक्ष को मुद्दा विहीन और झूठ बोलने वाला बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंध के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माता विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से हमारा जानदार, शानदार संबंध है। 

Tags:    

Similar News