Mirzapur News: आत्मनिर्भर किसान से ही बनेगा आत्मनिर्भर भारत, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान

Mirzapur News: किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को फीता काटने के साथ किया.इस अवसर पर राजकीय पौधशाला में लगाए गए विकास एवं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-21 18:06 IST

Mirzapur News ( Pic-Newstrack) 

Mirzapur News: बिसुन्दरपुर राजकीय पौधशाला में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को फीता काटने के साथ किया.इस अवसर पर राजकीय पौधशाला में लगाए गए विकास एवं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही मानते हैं कि हमारे देश के किसान आत्म निर्भर भारत के नींव हैं। जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं होता तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। जब से मोदी और योगी सरकार आई है किसानों को आय कैसे बढ़े इस पर काम किया जा रहा है। कृषि का कायाकल्प होना, किसानों को तकनीकी सहायता देना, वित्तीय सहायता देना आदि पर फोकस किया जा रहा है। अलग अलग योजनाए किसानो को देखकर बनाये जा रही हैं।

किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यह मेला चलेगा। इसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने तकनीकी जानकारी दी जाएगी और आधुनिक कृषि यंत्रों से प्रशिक्षित किया जाएगा। पहली बार मिर्जापुर जनपद से किसानों का चयन हुआ है, इन उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। अभी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, आगे इनको राज्य स्तर पुरस्कृत किया जाएगा। जहां इन्हें एक लाख रुपये दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News