UP में दिनदहाड़े लुट रहे व्‍यापारी, ए‍क दिन में 2 बड़ी वारदातों को दे गए अंजाम

Update:2016-10-13 17:44 IST

बुलंदशहर/नोएडा। एक दिन के अंदर यूपी मं दो बड़ी लूट की वारदाते सामने आई हैं। खुर्जा सिटी में दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने 7 लाख रुुपए की लूट की है। वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के एल्‍डिगो गोलचक्कर के पास तमंचे के बल पर व्यापारी से चार लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था।

बुलंदशहर में क्या हुआ

- खुर्जा सिटी के कबाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच से बीबी कन्सट्रक्शन के दो कर्मचारियों ने 7 लाख रुपए निकाले।

-वह बाइक पर सवार होकर जंक्शन इलाके की ओर जाने लगे।

-पंचवटी कालोनी के पहले रजवाहे के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।

- बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों पर गोलियां चलाईं और 7 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

- इतना ही नहीं, दोनों के ऊपर बदमाशों ने चाकू से भी हमला किया।

- वारदात में विजय नाम के कर्मी के गोली लगी है जबकि बाइक चला रहा सोनू चाकू के हमले से घायल हो गया।

- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें... बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली, लूट लिए 2 लाख

मौके पर पहुंचे एसएसपी

- सूचना पर पहुंचे एसएसपी अनीस अहमद अंसारी, एसपी देहात पंकज कुमार पाण्डेय व पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया।

- एसएसपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद जिले की सीमाऐं सील की गई हैं और बदमाशों की तलाश में इलाके की पुलिस और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमें भेजी गई हैं।

- बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात की है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगे।

नोएडा में क्या हुआ

-गुरुवार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी से तमंचे के बल पर चार लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था।

-घटना ग्रेटरनोएडा के एल्डिगो गोलचक्कर के पास हुई।

-व्यापारी के पास पैसों से भरा बैग था। बताया जा रहा कि घटना में रैक की गई थी।

त्यौहार की थी कमाई

-व्यापरी सुनील ने बताया कि उसकी दुकान है। त्यौहार के चलते पांच दिन बैंक बंद होने के बाद वह गुरुवार को पैसे जमा करने बैंक जा रहा था।

-बैंक से करीब 1०० मीटर की दूरी पर ही बदमाशों ने उसे घेर लिया।

-बदमाशों ने मुंह ढक रखा था। पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा लगा दिया।

-बोलने पर उसन जान से मारने की धमकी दी।

1० मिनट पहले एसएसपी जारी किया था सर्विलांस

-एसएसपी ने जिले के सभी थानों और चौकियों के अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे।

-एसएसपी ने स्पष्ट कहा था कि बैंक पांच दिनों बाद खुल रही है।

-ऐसे में बैंकों में पैसे जमा करने वाले व बैंकों की खास सुरक्षा की जाए।

-लेकिन दस मिनट पहले ही बदमाश व्यापारी को लूटकर फरार हो गए।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

-एल्डिगो गोलचक्कर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

-ऐसे पुलिस वहां लगे कैमरों की मदद से घटना का पूरा ब्यौरा खंगालने का प्रयास कर रही है।

-कासना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News