कानपुर: अरमापुर थाना क्षेत्र में स्थित मछली बाजार में देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने मछली बाजार में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की महिलाओं और बुजुर्गों के कपड़े फाड़ दिए, वहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा। हालांकि यह झगड़ा कैसे शुरू हुआ इसका पता नहीं लगाया जा सका है। मौके पर पुलिस तैनात है।
क्या है मामला
-अरमापुर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित मछली बाजार में शुक्रवार की रात हड़कंप मच गया।
-दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई।
-इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने मछली बाजार में घुसकर जमकर मारपीट की।
-लोगों के घरों में रखा सामान तोड़ दिया। उन्हें जमकर पीटा।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
-इस पूरी घटना के बाद इलाके के लोग सहम गए हैं।
-दबंगों ने औरतों बेटियो से लेकर बुर्जुगों तक के कपड़े तक फाड़ दिए।
-इतना ही नहीं वहां चल रहे एक कार्यक्रम के स्टेज को उखाड़कर फेंक दिया।
-यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैद हो गई है।
-मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद पहुंचे सपा नेता ने क्या कहा
-इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सपा के नेता नेता अरुण सिंह ने घायलों को हॉस्पिटल पहुचाने में पुलिस की मदद की।
-सपा नेता ने इस घटना के पीछे बीजेपी नेता का हाथ बताया।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता संजय शुक्ला आए दिन इन लोगों के साथ झगड़ा किया करता है।
-उसी के कहने पर ही यह पूरी घटना हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी साउथ संजय यादव ने घटना की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।