लखनऊ: राज्यसभा और एमएलसी चुनाव को लेकर सूबे के सियासी दलों में माथापच्ची चल रही है। खासकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रीति महापात्रा के नामांकन ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सियासी हलकों में वोटों के खरीद फरोख्त व क्रास वोटिंग की चर्चा चल रही है। ऐसे में सियासी दलों के सामने वोटों का गणित सुलझाने का चैलेंज हैं। इसी को लेकर सभी दल अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर मतदान की रणनीति तय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें... इनकी वजह से यूपी राज्यसभा में निर्विरोध नहीं चुने जाएंगे माननीय
सपा आज तय करेगी कौन सा विधायक किसको देगा वोट
-सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इसी सिलसिले में सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
-यह बैठक शाम पांच बजे सपा मुख्यालय में होगी और इसके बाद डिनर का आयोजन किया गया है।
-बैठक में यह तय होगा कि कौन-कौन से विधायक किस कैंडिडेट को वोट करेंगे।
-अमर सिंह को लेकर पार्टी के अंदरखाने में कुछ नेताओं के असंतुष्ट होने की खबर थी।
-इसको देखते हुए अमर को वोट करने के लिए 34 विश्वसनीय विधायकों को लगाए जाने की भी चर्चा है।
प्रदेश को 10 सेक्टरों में बांटकर मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
-सपा ने RS-MLC चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश को 10 सेक्टरों में बांट रखा है।
-इसके लिए अलग अलग मंत्रियों को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
-इनमें राजकिशोर सिंह, कमाल अख्तर, पारसनाथ यादव, शाहिद मंजूर, पंडित सिंह, अवधेश प्रसाद, अरविन्द सिंह गोप शामिल हैं।
-इन मंत्रियों को बुधवार को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले विधायकों की सूची दे दी जाएगी।
रालोद सपा को दे सकता है समर्थन
-राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने बुधवार को अपनी पार्टी के विधायकों को दिल्ली बुलाया है।
-बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधायकों को सपा को समर्थन देने की जानकारी दी जा सकती है।
-यह भी संभव है कि मीटिंग के बाद अजित सिंह बाकायदा इसका ऐलान भी कर दें।
कांग्रेस ने भी बुलाई बैठक
-कांग्रेस के विधानमंडल दल की बैठक भी बुधवार को बुलाई गई है।
-इसमें सभी विधायकों से पार्टी प्रत्याशियों को वोट करने के लिए कहा जाएगा।
-विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
प्रीति के तारणहार बनेंगे राजनाथ ?
-इसी बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह 9 से 11 जून तक लखनऊ में रहेंगे और इसी दौरान एमएलसी और राज्यसभा के लिए वोटिंग होनी है।
-यूपी से राज्य सभा की 11 सीटें खाली हैं।
-इन सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।
-इनमें प्रीति महापात्रा निर्दलीय उम्मीदवार हैं, इन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है।
-एक राज्यसभा कैंडिडेट को वोट करने के बाद भाजपा के पास कुल 7 वोट बचेंगे।
-प्रीति को जीत के लिए 27 और वोटों की जरूरत होगी।
-कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह यहीं उनके तारणहार बन सकते हैं।
राजनाथ को तारणहार कहने के क्या हैं कारण ?
-कल्याण सिंह सरकार के लिए राजनाथ ने विधायकों को इकट्ठा किया था।
-और तब भाजपा की सरकार बनवाई थी।
-राजनाथ को सियासी समीकरणों को खांचे में फिट करने का महारथी माना जाता है।
-अब ऐन चुनाव के वक्त राजनाथ लखनऊ में होंगे।
-इसे विधायकों की जोड़ तोड़ की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।