लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गवर्नर राम नाईक के बयान को संविधान की गरिमा और गवर्नर के पद के खिलाफ बताया है।
राम नाईक ने अयोध्या में बजरंग दल के आर्म्स ट्रेनिंग कैंप का समर्थन किया था।
गवर्नर का विरोध
-मायावती ने गुरूवार को बयान जारी करके कहा कि ऐसे धर्म आधारित आयोजनों का समर्थन संविधान और पद की गरिमा के खिलाफ है।
-उन्होंने कहा कि राम नाईक को इसके समर्थन से पहले सोचना चाहिए था कि वो गवर्नर जैसे गरिमा वाले पद पर हैं ।
सरकार की आलोचना
-मायावती ने यह भी कहा कि यूपी सरकार को ऐसे आयोजन तुरंत रोकने चाहिए ।
-बीएसपी सुप्रीमों ने ऐसे आयोजन करने वाले और उसमें शामिल होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
-उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार का खुफिया तंत्र फेल हुआ है।
बीजेपी पर निशाना
-किसी समाज या वर्ग विशेष को ऐसे आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
-सभी वर्ग ऐसा करेंगे तो समाज में अराजकता फैलेगी।
-चुनाव के पहले बीजेपी साम्प्रदायिक माहौल खराब करना चाहती है ताकि विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठा सके ।