मोहम्मद कैफ एक बार फिर उलेमा के निशाने पर, इस बार कारण ये है

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो अपलोड करने पर एक बार फिर उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। उलेमा ने कहा कि कैफ ने जो

Update:2017-12-27 20:34 IST
मोहम्मद कैफ एक बार फिर उलेमा के निशाने पर, इस बार कारण ये है

सहारनपुर: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो अपलोड करने पर एक बार फिर उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। उलेमा ने कहा कि कैफ ने जो किया है उसकी इस्लाम इजाजत नहीं देता है।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ईसाइयों के त्योहार क्रिसमस की मुबारकबाद देते हुए अपनी बेपर्दा बीवी का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था। जिसकी फेसबुक पर मुस्लिमों द्वारा जमकर आलोचना की जा रही है। इसी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध अरबी विद्वान मौलाना नदीमुल वाजदी ने कहा कि जो लोग मोहम्मद कैफ के फेसबुक पर फोटो अपलोड करने का विरोध कर रहे हैं वह सही हैं। कहा कि सच्चा मुसलमान अपने मजहब के नियमों का पाबंद होता है। जहां तक क्रिकेट खेलने वाले और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों का सवाल है तो उन्हें मजहब के नजरीय से देखना ही गलत है।

ऐसे लोगों का अपना माहौल जिस में वह पूरी तरह रम कर मजहब की सरहदों से पार निकल जाते हैं। उन्होंने नसीहत करते हुए कहा कि मुसलमानों को इस तरह के कामों से बचना चाहिए। औरत घर की जीनत होती है उसे दुनिया के सामने बेपर्दा करना किसी प्रकार से सही नहीं कहा जा सकता।

बता दें कि इससे पूर्व भी मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी का बेपर्दा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, उस समय भी कैफ को मुस्लिमों की कड़ी आलौचना झेलनी पड़ी थी।

Tags:    

Similar News