मोनिका सिंह शूटआउट: आरोपी संजय को मिला रहा प्रशासन का संरक्षण- पीड़िता

लखनऊ के कृष्णानगर में पत्नी पर जानलेवा हमला कराने के मामले में आरोपी शराब माफिया संजय केडिया के शूटर को जमानत मिल गई है। पीड़ित पत्नी मोनिका ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उनके पति संजय को कृषि मंत्री और कुच्झ प्रशासनिक अधि

Update:2017-09-17 16:03 IST

लखनऊ: लखनऊ के कृष्णानगर में पत्नी पर जानलेवा हमला कराने के मामले में आरोपी शराब माफिया संजय केडिया के शूटर को जमानत मिल गई है। पीड़ित पत्नी मोनिका ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उनके पति संजय को कृषि मंत्री और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा।

सुरक्षा के नाम पर बस चंद घंटे रहता है गार्ड- मोनिका

- मोनिका ने बताया कि उसपर हुए हमले के बाद से ही उसपर नजर रखी जा रही है।

- उसका पति उसको मारने की प्लानिंग कर रहा है। और ऐसे में उसको सुरक्षा के नाम पर सरकार की तरफ से सिर्फ एक गार्ड दिया गया है जो कुछ घंटों के लिए ही उसके आस पास रहता है।

मेरी मौत हुई तो ये दो लोग जिम्मेदार-

- मोनिका ने मीडिया से बात करते हुए अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग की है।

- उसका कहना है कि अगर मेरी मौत हुई तो इसका जिम्मेदार मेरा पति संजय और ये लापरवाह प्रशासन होगी।

- मोनिका ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी शादी शराब माफिआ संजय से हुई थी।

- तब संजय ने उसे बताया था कि उसका एक बेटा है और पत्नी की मौत हो चुकी है।

- मगर बाद में पता चला कि उसकी पहली पत्नी अभी ज़िंदा है।

- जबसे मुझे ये बात पता चली है तबसे वो मेरे जान का दुश्मन बना हुआ है।

क्या कहते हैं मोनिका के पिता?

- मोनिका के पिता शत्रु सूडान दरोगा हैं और मऊ में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी संजय को प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सीएम से भी मदद मांगी। मगर उनकी इस परेशानी को छोटा समझ उनकी प्रार्थना को ठुकरा दिया गया।

- उनका कहना है कि आजकल मंत्री के साथ कुछ छोटा हादसा भी हो जाए तो उसको 10 सिक्युरिटी गार्ड्स दे दिए जाते हैं ,मगर एक ऐसी लड़की की मदद नहीं की जा रही जिसपर जानलेवा हमला हो रहा है।

Similar News