Monkey pox Alert In Agra: मंकीपॉक्स को लेकर आगरा में अलर्ट, CMO ने कहा- शहर से लेकर देहात तक हो रही निगरानी

Monkeypox Alert In Agra: दिल्ली में मंकीपॉक्स की दस्तक के बाद ताजनगरी आगरा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सैलानियों की निगरानी की जा रही है।;

Report :  Rahul Singh
Update:2022-07-26 15:22 IST

मंकीपॉक्स को लेकर आगरा में अलर्ट: Photo- Social Media

Monkey pox Alert In Agra: कोविड-19 (COVID-19) के कारण पूरी दुनिया 2 साल तक दहशत में रही। इसी महामारी से लाखों लोग असमय ही काल कलवित हो गए। अभी कोविड-19 ख़त्म भी नहीं हुआ एक और महामारी ने दस्तक दे दी है। पूरी दुनिया सहित भारत में भी इसको लेकर दहशत का माहौल है।

अबतक भारत में मंकीपॉक्स (monkey pox in india) के 4 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें की एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का भी है । नई दिल्ली में मंकीपॉक्स की दस्तक के बाद ताजनगरी आगरा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आगरा में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सैलानियों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मंकीपॉक्स का मरीज

बताते चलें कि दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती 31 साल के मरीज में मंकीपॉक्स की पुष्टि की है। मरीज की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है। 31 साल के मरीज को तेज बुखार आने के साथ ही शरीर में घाव हो गए हैं इसका इलाज चल रहा है। इससे पहले केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स के पहले मरीज की पुष्टि हुई थी यह देश का मंकीपॉक्स का पहला मरीज था। इसके बाद 18 और 22 जुलाई को मंकीपॉक्स के एक और केस मिले हैं। यह मंकीपॉक्स का चौथा केस है।

आगरा सीएमओ डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव

आगरा सीएमओ डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव (Agra CMO Dr. Arun Kumar Srivastava) ने बताया कि मंकी पॉक्स में संक्रमण के 21 दिन बाद लक्षण दिखाई देता है। ऐसे में अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने का खतरा होता है। सीएमओ ने कहा के आगरा में देश से नहीं विदेशों से भी ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचते हैं। इस कारण आगरा में निगरानी करना बहुत आवश्यक है। कोविड-19 के दौरान भी आगरा विदेश यात्रा से लौटे व्यापारियों ने इस महामारी को फैलाया था । अब एक बार फिर मंकीपॉक्स के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है।

सीएमओ आगरा ने कहा कि मंकी पॉक्स बीमारी से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि यह 2 से 4 सप्ताह में स्वत: ठीक हो जाता है। कोविड की तरह यह जानलेवा या खतरनाक नहीं है। इसकी रोकथाम 100 प्रतिशत इफेक्टिव है। संक्रमित व्यक्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए। ऐसे संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरुरी साफ सफाई है, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति से कोई संम्पर्क या फिर उसकी लार या शरीर के अन्य पदार्थ टच होना खतरा है। कटी त्वचा, आंख, नाक, मुंह से भी हो सकता है।

शारीरिक संबंध बनाने से भी मंकी पॉक्स हो सकता है

शारीरिक संबंध बनाने से भी मंकी पॉक्स हो सकता है। इतना ही नहीं संक्रमित रोगी का इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा, तौलिया से भी मंकी पॉक्स का संक्रमण हो सकता है। सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने मंकीपॉक्स को लेकर शहर से लेकर देहात तक स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को सतर्क कर दिया गया है। इसके साथ ही देहात क्षेत्र में सीएचसी और पीएचसी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नियन्त्रण केंद्र के फौन नंम्बर 0562 – 2600412 एवं मोबाइल नं 9458569043 पर 24 घन्टे सम्पर्क कर सकते हैं । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा में 24 घन्टे तैयार रहता हैं।

Tags:    

Similar News