Moradabad: बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा न होने पर अभिभावकों में रोष, किया हंगामा

Moradabad News: मुरादाबाद के दिल्ली रॉड स्थित नामचीन स्कूलों में शुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन शुरू न करने पर आज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।

Report :  Shahnawaz
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-07 23:04 IST

बच्चों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा न होने पर अभिभावकों में रोष। (Photo- Social Media)

Moradabad : मुरादाबाद जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रही है, तो वहीं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी ओर धांधली लगातार जारी है। ताज़ा मामला मुरादाबाद के दिल्ली रॉड स्थित नामचीन स्कूलों में शुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल का है, जहां आज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही स्कूल प्रशासन मर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच स्कूल परिसर के बाहर देर तक अभिभावक स्कूल मैनेजमेंट से मिलने का इंतज़ार करते रहे। जबकि प्रिंसिपल व स्टाफ के बीच अभिभावकों की तीखी नोकझोंक भी दिखाई दी।

स्कूल में काफी समय से ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं

दरअसल अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में काफी समय से ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं है। लगातार कई बार स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। उनका कहना है कि स्कूल में ट्रांसपोर्टेशन न होने की वजह से उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। काफी-काफी दूर से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आ रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने भी मैनेजमेंट से बात करने और कोई संतुष्ट जवाब न मिलने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया है।

ट्रांसपोर्टेशन शुरू न कर देने तक करें स्कूल बंद

अभिभावकों की मांग है कि जब तक स्कूल ट्रांसपोर्टेशन शुरू न कर दे तब तक स्कूल को बंद कर देना चाहिये। फिलहाल एक घन्टे तक अभिभावकों व स्कूल स्टाफ के साथ चली गहमा गहमी का कोई परिणाम नही निकल पाया। जिसके बाद अभिभावकों ने चेतवानी दी है कि अगर स्कूल प्रशांसन ने ट्रांसपोर्टेशन को शुरू नही किया, तो उसकी लिखित शिकायत अब प्रशांसन से की जाएगी, तो वही अभिभावकों का कहना हसजी कि कल फिर दोबारा बड़ी तादाद में अभिभावक इकट्ठा होकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस पूरे मामले को लेकर अमृत विचार की टीम ने DPS के प्रिंसिपल से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कई बार ट्रांसपोर्टेशन की समस्या को लेकर लिखित शिकायत स्कूल मैनेजमेंट से की है।

देश-दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News