Moradabad News: मेले में लगी दुकानों में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
UP Latest News: यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे रामलीला मैदान में चल रहे मेले में लगे दुकानों में आग लग गया। इस आग में व्यापारियों का करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है।
Moradabad News : रामलीला मैदान में चल रहे मेले समर कार्निवल की दुकानों में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे बजे आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। आग पर काबू करने की जद्दोजहद करके मेले के पांच दुकानदार झुलस गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशों के बीच चार दुकानों का सामान स्वाहा हो गया। दमकल के आने पर आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदारों ने बताया कि आग से करीब पंद्रह लाख रुपये का नुकसान हो गया।
लाखों के नुकसान का अनुमान
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार, रामलीला मैदान में मुरादाबाद समर कार्निवाल मेला पिछले पांच दिनों से लगा हुआ है। रात में चलने वाले मेले में दुकानदार सुबह को दुकान बंद करके घर चले जाते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मुकेश की कपड़े की दुकान में आग लग गई। बंद दुकान में धुआं उठता देख मेले के दुकानदारों ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को खबर की।
हवा के चलते तेजी से फैला आग
मौसम खुश्क होने और हवा चलने से आग तेजी से फैलने लगा। कपड़े की दुकान के पास महेश की पर्स की दुकान, वसीम की खिलौने की दुकान और सचिन की चाय की दुकान को भी आग ने चपेट में ले लिया। मेला स्थल पर लगे सबमर्सिबल से पानी लेकर लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिश की। आग लगने की खबर तेजी से फैली और आसपास रहने वाले भी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने दमकल को सूचित किया। दमकल आने तक व्यापारी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। लोगों ने समझदारी दिखाते हुए चाय की दुकान में रखा सिलेंडर बाहर निकाल लिया।
मेले में लगी आग बुझाने की कोशिश में चाय की दुकान चला रहे सचिन मिश्रा पुत्र नरेश मिश्रा, मनीष गोला पुत्र बाबू राम प्रजापति, मोहित पुत्र प्रेम शंकर सैनी निवासी रामनगर कॉलोनी लाइनपार, सरफराज पुत्र मुहम्मद अकबर निवासी शेरकोट झुलस गए। दमकल के आने पर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। मुकेश रस्तोगी निवासी जयंतीपुर नेता कालोनी का कहना है कि दुकान में करीब चार लाख का माल था, सचिन शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में दो लाख का, महेश के मुताबिक उनकी दुकान में करीब तीन लाख का और वसीम की खिलौने की दुकान में करीब डेढ़ लाख का माल और बीस हजार रुपये नकद स्वाहा हो गए।